PM किसान PM Kisan Samman Nidhi की अगली किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

Farmer registry is mandatory to get the next installment ofPM Kisan Samman Nidhi
Farmer registry is mandatory to get the next installment ofPM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले किसानों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने अब तक फॉर्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण नहीं कराया है तो फौरन करा लें वरना पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपये से आप वंचित रह जाएंगे. इसके लिए आपके पास चार दिन का समय बाकी रह गया है. फॉर्मर रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी. रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को कई अन्य फायदे भी मिलेंगे

.PM Kisan Samman Nidhi Yojana News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे 31 जनवरी तक यह काम जरूर करा लें। 

फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आप घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा. इसके अलावा मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी जन सुविधा केंद्र के जरिए भी निर्धारित शुल्क देकर यह प्रोसेस पूरी कराई जा सकती है.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत PM Kisan Samman Nidhi


– मोबाइल नंबर (रजिस्टर्ड)
– आधार कार्ड
– खतौनी

फार्मर रजिस्ट्री में क्या चीजें होंगी?

किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्याएं दर्ज होंगी.
– साझा खातेदार होने पर गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या और ई-केवाईसी की डिटेल होगी.

6 हजार की मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रुपये साल में केंद्र सरकार की ओर से मिलते हैं. यह पैसा साल में 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है. पैसा किसानों के खाते में सीधे डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. अब तक 18 किस्तें पात्रों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.
 
ई-केवाईसी भी है जरूरी


पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी और भू-सत्यापन कराना भी अनिवार्य है. अगर आपने अब तक ये काम नहीं किये हैं तो जल्द से जल्द इन दोनों जरूरी कामों को पूरा करा लेना चाहिए. इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

किसे नहीं मिलता किस्त का पैसा


– सरकारी या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी
– इनकम टैक्स भरने वाले
– पति पत्नी में से कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो

PM Kisan Samman Nidhi

18 नवंबर से फार्मर रजिस्ट्री होनी शुरू हुई है, जो 31 जनवरी तक होगी। पहला चरण 18 से 25 नवंबर तक चला था। इसमें करीब 55 हजार किसानों ने रजिस्ट्री करवाई थी। दूसरा चरण 25 से 31 दिसंबर तक चला, इसमें मात्र पांच हजार ही पंजीकरण करा सके हैं। करीब 3.94 लाख किसान अभी बकाया है। 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री होनी है। सवाल यह है कि क्या विभाग 31 जनवरी तक इन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करा पाएगा। 

क्या है फार्मर रजिस्ट्री 


फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान विवरण तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन आधार सीडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी। किसान की सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए किसान वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in व मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा किसान जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, उससे लिंक मोबाइल नंबर एवं जमीन की खतौनी लेकर अपना फार्म रजिस्ट्री में दर्ज करा सकते हैं। 



किसानों को नहीं है जानकारी 


नजियापुर के किसानराम ललन ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री क्या है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब विभाग में जाकर इसके संबंध में जानकारी लेंगे। वहां से मिली जानकारी के बाद में आवेदन करेंगे। गंज गांव के ब्रजलाल ने बताया कि मोबाइल फोन में दो बार फार्मर रजिस्ट्री करने का प्रयास किया, लेकिन विफलता हाथ लगी। इसकी वजह से इसको फिर नहीं किया है। अब विभाग के माध्यम से जानकारी लेकर इसको कराने का प्रयास करेंगे।

फार्मर रजिस्ट्री के लाभ


फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद कृषकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। कृषकों को ऋण, केसीसी आदि बिना कठिनाई के सुगमता से मिल सकेगी। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा। 

कृषकों को विभिन्न संस्थाओं वैज्ञानिकों इत्यादि से आवश्यक परामर्श समय से मिल सकेगा। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जनपद के हर किसान की फार्मर रजिस्ट्री होगी। किसान स्वयं भी मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कर सकते हैं। ऐसा होने के बाद ही पात्र किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिल सकेगी।

उपकृषि निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जिले के हर किसान की फार्मर रजिस्ट्री होगी। ऐसा होने के बाद ही पात्र किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिल सकेगी। इसके लिए राजस्व विभाग व कृषि विभाग के कर्मचारी ग्राम पंचायत में राजस्व विभाग, पंचायत के कर्मचारी शिविर लगा रहे हैं।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...