उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में पति की जायदाद की लालच में पत्नी ने ऐसा घिनौना काम कर दिया
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में पति की जायदाद की लालच में पत्नी ने ऐसा घिनौना काम कर दिया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। पत्नी की करतूत उजागर हो गई तो पत्नी अब पति को ही दोषी साबित करने पर लग गई।
अपनी बेटी की करतूतें जानने के बाद भी मायके वाले पति पर ही दबाव बना रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही की बात कही है।
दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सैफुल्लागंज का। इसी गांव के रहने वाले मोहम्मद असीर का निकाह 13 वर्षों पूर्व नगर कोतवाली के नबीपुर की रहने वाली महनाज अंजुम से हुई थी।
असीर के माँ बाप के निधन के बाद पति पत्नी बेटी और बेटे के साथ घर पर रहा करते थे। शुरुवात में सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। लेकिन इसी बीच मो नसीर को ऐसी बात पता चली जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
असीर की माने तो पत्नी महनाज अंजुम पति असीर के खाने में नींद की दवा मिला देती थी, जिसके बाद इसे कुछ पता ही न चलता और अचेत होकर सोता रहता।
बीते 9 नवम्बर के रात उसने खाना नही खाया और वैसे ही सो गया। रात में अचानक उसकी नींद खुली तो पत्नी को पास न देखकर उसे ढूंढने लगा। ढूंढते ढूंढते असीर बगल के कमरे की ओर गया तो वहां उसकी पत्नी महनाज अंजुम अप्पतिजनक स्थिति देखकर उसके होश उड़ गए।
लिहाजा असीर ने तत्काल इसकी शिकायत अपने सास ससुर से की और उसे मायके भेज दिया। वहीं अपनी सुरक्षा के मद्देनजर घर मे चुपचाप सीसीटीवी लगवा दिया।
वहीं अपनी बेटी को पाक साफ बताने के लिये सास ससुर ने उसे फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। और 10 नवम्बर की सुबह बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए।
पत्नी को भगाने की सूचना पर पुलिस ने असीर को तलब किया और मानवता के नाते पत्नी को घर पर रहने का दबाव बना दिया। इसी दौरान बीते 13 नवम्बर को इसकी पत्नी ने आरोप लगा दिया कि असीर उसे जबरन जहर खिला दिया और इसी की शिकायत उसने पुलिस से की।
जिसपर पुलिस ने असीर समेत उसके कई रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। वहीं पत्नी को इस बात की भनक ही नही थी घर मे सीसीटीवी लगा हुआ है।
और जब असीर ने सीसीटीवी खंगाला तो उस दिन इसकी पत्नी खुद कमरे के अंदर से एक शीशी लेकर निकलती दिखाई पड़ रही है। इन्ही सब से परेशान असीर ने पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आलाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गोहार लगाई है।
मो० असीर पीड़ित पति
फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने जांच कर न्याय संगत कार्यवाही की बात कही है।
डॉ० विपिन कुमार मिश्रा- पुलिस अधीक्षक सुलतानपर