JN.1 Covid 19 Variant: प्रयागराज में मिला कोरोना का पहला केस ,CMO डॉ आशु पांडेय सतर्क

corona
corona

JN.1 Covid 19 Variant: प्रयागराज में मिला कोरोना का पहला केस ,CMO डॉ आशु पांडेय सतर्क,तुरंत स्वस्थ्य विभाग की आपातकाल मीटिंग बुलाई।

माघ मेले में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का सी एम ओ डॉक्टर आशु पांडेय ने आदेश दिया।मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एस पी सिंह से की वार्ता। सतर्क है प्रयागराज का स्वास्थ्य महकमा।

JN.1 Covid 19 Variant उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के इस वेरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है। प्रदेश में कोरोना फैलने की शुरुआत होने के बीच शहर के करेली में भी एक युवक इससे संक्रमित पाया गया है। कोरोना नियंत्रण के नोडल अधिकारी बनाए गए डा. वरुण क्वात्रा ने बताया कि युवक को उसके घर में ही आइसोलेट किया गया है।

प्रयागराज(Reliable Media) कोरोना का नया वेरिएंट एक बार फिर से लोगों को परेशान करने लगा है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के इस वेरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है। प्रदेश में कोरोना फैलने की शुरुआत होने के बीच शहर के करेली में भी एक युवक इससे संक्रमित पाया गया है।

24 वर्षीय युवक को सर्दी जुकाम हुआ था, कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर ने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित के बारे में कहा जा रहा है कि वह कहीं से यात्रा करके नहीं आया था लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कुछ और लोग भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं जिनमें किसी एक के संपर्क में आने से युवक संक्रमित हुआ।

युवक को किया गया आइसोलेट

कोरोना नियंत्रण के नोडल अधिकारी बनाए गए डा. वरुण क्वात्रा ने बताया कि युवक को उसके घर में ही आइसोलेट किया गया है। घर के लोगों से भी जांच करा लेने के लिए कहा गया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है, लोगों को बस सजग और सतर्क रहना होगा।

शासन ने जारी की गाइडलाइन

डा. वरुण क्वात्रा ने बताया कि शासन ने भी गाइडलाइन जारी की है जिसका अनुपालन जनहित में जरूरी है। लोगों को भीड़ भाड़ से बचना चाहिए। इसके साथ ही मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

डॉ अमन आदित्य पांडेय के अनुसार जेएन.1 के लक्षण क्या है?

सीडीसी के मुताबिक कोरोना के इस नए सबवेरिएंट के अभी तक कोई खास लक्षण नजर नहीं आए हैं। ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि इसके लक्षण कोविड-19 के अन्य वेरिएंट से अलग है या नहीं।

वहीं, बात करें कोरोना के आम लक्षणों की, तो डॉ अमन आदित्य पांडेय के अनुसार ,बुखार ,लगातार खांसना ,जल्दी थकान होन, नाक बंद या जाम हो जाना ,नाक का बहना ,दस्त ,सिर में दर्द कोरोना का लक्षण हो सकता है .तुरंत जांच करवाकर चिकित्सक की सलाह से उपचार करे।

देशभर में कोरोना के केस 4.50 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 752 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 325 लोग ठीक हुए हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार 420 है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 2 हजार 998 था।

JN.1 Covid 19 Variant symptoms
Photo Credit Rakesh Pandey

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, राज्यों में केरल में सबसे ज्यादा 565 केस मिले हैं। 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें 297 ठीक हुए हैं, जबकि 266 लोगों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस के मामले में केरल के बाद कर्नाटक 70 केसेस के साथ दूसरे नंबर पर है। कर्नाटक और राजस्थान में 1-1 मौतें दर्ज की गई हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 52% का इजाफा हुआ हैं। 19 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच 8 लाख 50 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं और 3 हजार मौतें हुई हैं। हालांकि, इस एक महीने के दौरान डेथ रेट 8% घटा है। इसका मतलब पिछले महीने कोरोना से 8% ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा था।

41 देशों में फैला JN.1 वैरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में JN.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं। भारत में 22 दिसंबर तक नए वैरिएंट के 23 मामले मिले हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सभी केसेस हल्के लक्षण के हैं।

WHO ने JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है। WHO ने बताया कि अभी तक का विश्लेषण कहता है कि मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है। इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है।

हालांकि, WHO ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। साथ ही आवश्यक दूरी बनाने को भी कहा गया है।

केंद्र का निर्देश- सभी जिले टेस्ट करें

केंद्र सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर 18 दिसंबर को सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें सभी राज्यों को ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करने को कहा गया है। केंद्र ने पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजने का निर्देश दिया है।

केरल में कोविड-19 का मामला बढ़ने के कारण वहां भी एडवाइजरी जारी की गई है। यहां 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों, किडनी, हृदय, लिवर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली मांओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

केंद्र के निर्देशों के अनुसार, अभी ज्यादा घबराने या तुरंत प्रतिबंध लगाकर सीमा पर (केरल, तमिलनाडु राज्यों) निगरानी बढ़ाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, केरल और तमिलनाडु से लगे सभी सीमावर्ती जिलों को सतर्कता बरतनी चाहिए। क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान लोगों को खास तौर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

भारत में कहां से आया JN.1 वैरिएंट ?

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सबसे पहला JN.1 वैरिएंट सामने आया था। 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। हालांकि, बाद में वह ठीक हो गई।

कोविड के सब-वैरिएंट JN.1 की पहचान पहली बार यूरोपीय देश लक्जमबर्ग में हुई। यहां से यह तमाम देशों में फैलना शुरू हो गया। यह सब-वैरिएंट पिरोलो वैरिएंट (बीए.2.86) से जुड़ा हुआ है। इसे इंसानी शरीर की इम्यूनिटी के खिलाफ खतरनाक बताया जा रहा है। यही वजह है कि नए सब-वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

अमेरिका में 8 दिसंबर को मिला था पहला JN.1 का मरीज

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा था कि 8 दिसंबर तक अमेरिका में सब वैरिएंट JN.1 अनुमानित 15% से 29% कोविड केस के लिए जिम्मेदार है। सितंबर में पहली बार JN.1 का मरीज सामने आया था।

OPPO A59 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:6.56 इंच FHD+ डिस्प्ले, 13MP कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी, कीमत ₹14,999

Please Follow Us On WhatsApp

whatssapp-reliable-media
whatssapp-reliable-media
शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...