अर्जेंटीना जूनियर हॉकी विश्व कप का नया चैंपियन

hocky
hocky

भुवनेश्वर. अर्जेंटीना एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) का नया चैंपियन बन गया है.

उसने रविवार को खेले गए फाइनल में जर्मनी को हराया. अर्जेंटीना (Argentina) ने यह ट्रॉफी दूसरी बार अपने नाम की है.

अर्जेंटीना ने इससे पहले 2005 में जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.

जर्मनी (Germany) की टीम छह बार यह खिताब जीत चुकी है. उसके सातवें खिताब की उम्मीद पर अर्जेंटीना के शानदार प्रदर्शन ने पानी फेर दिया.

टूर्नामेंट का ब्रॉन्ज मेडल फ्रांस के नाम रहा. उसने तीसरे स्थान के लिए हुए प्लेऑफ मुकाबले में भारत को 3-1 से हराया.अर्जेंटीना ने जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) के खिताबी मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ शुरू से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Also Read

फाफामऊ गोहरी गांव में चार लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने पवन सरोज को गिरफ्तार किया

अर्जेंटीना (Argentina) ने पहले और दूसरे हाफ दोनों में गोल किए और छह बार के चैंपियन जर्मनी (Germany) को बैकफुट पर धकेल दिया. उसकी ओर से पहले दोनों गोल लॉतेरो डॉमेने ने किए. जर्मनी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की अच्छी कोशिश की.

एक समय तो उसने मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला दिया था. लेकिन आखिरी के 10 मिनट में अर्जेंटीना ने फिर दो गोल किए और मैच अपने नाम कर लिया.

मैच के हीरो अर्जेंटीना के लॉतेरो डॉमेने (Lautaro Domene) रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए पहले तीनों गोल किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

लॉतेरो डॉमेने ने तीनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से दागे. अर्जेंटीना के लिए चौथा गोल मैच के आखिरी मिनट में  फ्रांको एगोस्टिनी ( Franco Agoistini) ने किया.

Also Read

खेल में जीतना हारना महत्व नहीं रखता बल्कि खेल में प्रतिभाग करना बहुत ही महत्वपूर्ण-

इससे पहले टूर्नामेंट के ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ. फ्रांस की टीम इस मुकाबले में भारी पड़ी और उसने भारत को 3-1 से हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप के ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया.

फ्रांस की ओर से कप्तान टिमोथी क्लेमेंट (Timothee Clement) ने तीनों गोल किए. उनकी हैट्रिक का भारत के पास कोई जवाब ना था.

क्लेमेंट ने 26वें, 34वें और 47वें मिनट में गोल किए. भारत के लिए एकमात्र गोल सुदीप चिरमाको ने 42वें मिनट में दागा.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...