लव मैरिज, धोखा, रेप और पीठ पर दो बुलेट:प्रयागराज की नर्सिंग छात्रा की दर्दभरी दास्तां
ये बलिया की 21 साल की बेटी की दर्द भरी दास्तां है। वह लव मैरिज, धोखा, बेइंतहां जुल्म, रेप और मौत के काफी करीब पहुंच गई थी। यह पूरी कहानी लव मैरिज से शुरू हुई। शादी करने के बाद पता चला कि जिसे वह अनुज प्रताप सिंह समझ रही थी, वो तो मोहम्मद आलम है। भेद खुला, तो बेइंतहां जुल्म ढाने का सिलसिला शुरू हुआ।
पीड़िता लड़की का कहना है कि मेरे पति मोहम्मद आलम के भाइयों ने भी नशे का इंजेक्शन देकर रेप किया। वीडियो क्लिपिंग बनवाई। जब मैंने मुकदमा लिखवाया को क्लिप वायरल करने की धमकी दी। दबाव में आकर समझौता किया तो गोली मरवा दी। 2 गोलियां पीठ में लगीं, किसी तरह जान बच सकी। वो किसी तरह से चंगुल से छूटी तो तेजाब फेंकने, जान से मारने की खुलेआम धमकी मिलना शुरू हो गई।
पीड़िता ने यह मोबाइल चैट भी दिखाया। इसमें पीड़िता ने दावा किया कि मो. आलम ने वॉट्सऐप पर धमकी दी। इसमें कहा ‘तुमको मैं इतना बदनाम कर दूंगा कि तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। अभी गोली मरवाया था ना? अब तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंकवाऊंगा। मीडिया, पुलिस प्रशासन, सब मेरा है। 3 दिन के अंदर तुमको गोली मरवा दूंगा या मैं तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फिंकवा दूंगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगी।’पीड़ित छात्रा की उम्र 21 साल है। बलिया की रहने वाली यह छात्रा प्रयागराज में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। छात्रा के पिता की कोरोना काल में 2021 में डेथ हो जाती है। छात्रा काफी अपसेट रहने लगती है। इसके बाद क्लब हॉउस ऐप पर उसकी जान-पहचान अनुज प्रताप सिंह उर्फ सोनू से होती है। उससे चैट होने लगती है।
अनुज प्रताप सिंह उर्फ सोनू नहीं मोहम्मद आलम निकला
जब अनुज को पता चलता है कि छात्रा के पिता की हाल ही में डेथ हुई है, तो वह उससे काफी सहानुभूति दिखाने लगा। बात आगे बढ़ती है और अनुज छात्रा का विश्वास जीतने में कामयाब हो जाता है। इसके बाद दोनों की 24 फरवरी 2022 को कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के तीन दिन बाद जब छात्रा के हाथ मैरिज सर्टिफिकेट लगता है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह जिस पर अपने से ज्यादा विश्वास कर रही थी, वह अनुज प्रताप सिंह उर्फ सोनू नहीं मोहम्मद आलम निकला। यहीं से छात्रा पर जुल्म की दस्तां शुरू होती है।छात्रा ने जब इसका विरोध शुरू किया। कहा कि तुमने मेरा विश्वास तोड़ा है। मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती, तो उसने बेरहमी से मारा-पीटा। मोबाइल छीन लिया। एक कमरे में कैद कर लिया। तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगीं। नशे का इंजेक्शन दिया जाने लगा।
मोहम्मद आलम, छात्रा पर अपने भाइयों के साथ सोने का दबाव बनाने लगा। जब उसने मना किया, तो उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया गया। नशे की हालत में आलम के मामा के लड़कों व अपने भाई नूर आलत से बारी-बारी रेप करवाया।
लव-जेहादियों के चंगुल से छात्रा किसी तरह छूटकर कर्नलगंज थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। कर्नलगंज पुलिस ने 13 अगस्त 2022 को रिपोर्ट लिख ली। रिपोर्ट में छात्रा ने अपने पति मोहम्मद आलम, उसके भाई नूर आलम को आरोपी बनाया।
मां-भाई को जान से मारने की धमकी दी, बोला-न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छात्रा की मां को फोन करके आलम ने धमकी दी कि अगर रिपोर्ट वापस नहीं लोगी तो तुम्हारी मां, भाई और तुम्हें जान से मार देंगे। भाइयों के साथ तुम्हारे फिजिकल रिलेशन की वीडियो हमारे पास है। सब वायरल कर देंगे। कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहोगी।
अगर मेडिकल कराया और कोर्ट में मेरे मन मुताबिक बयान नहीं दिया, तो पूरा परिवार साफ कर देंगे। छात्रा ने बताया, “इसके बाद वह काफी डर गई। विधवा मां और इकलौते भाई की जिंदगी बचाने के लिए उसने मोहम्मद आलम के मुताबिक कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया।
पक्ष में बयान के बाद कौशांबी ले जाकर गोली मार दीकोर्ट में जब छात्रा ने मन मुताबिक बयान दे दिया तो 11 अक्टूबर 2022 को प्लानिंग के तहत कौशांबी लेकर गए। सुनसान जगह पर छात्रा को गोली मार दी। बचकर भागते हुए 2 गोली उसके पीठ में लगी। किसी तरह जान बचाकर वह कुछ दूरी पर स्थित एक गांव में छिपकर खुद को बचाती है। यहां कॉल करके वो पुलिस बुलाती है।
पुलिस ही उसको स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराती है। इसके बाद छात्रा की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट मोहम्मद आलम के भाई नूर आलम के खिलाफ कराई थी। बाद में पुलिस ने विवेचना और छात्रा के बयान के आधार पर उसके पति मोहम्मद आलम को भी आरोपी बनाया था।
10 अक्टूबर 2022 को पुलिस कस्टडी में छात्रा का मेडिकल कराया गया। इसके बाद मोहम्मद आलम ने छात्रा की मां को फोन कर धमकी दी गई कि अगर दोनों मुकदमे वापस नहीं ली तो तुम्हारे परिवार की हत्या करवाकर उनकी लाशें गटर में डलवा देंगे।
अब छात्रा की जान को खतरा, पुलिस कमिश्नर ने लगाई जान की गुहार
छात्रा की जान को खतरा और बढ़ गया है। वह शहर में कमरा लेकर अलग रह रही है। छात्रा का कहना है कि ये सब क्रिमिनल हैं। ये मुझे एक बार गोली मारकर मर्डर की कोशिश कर चुके हैं। कभी भी मेरे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। छात्रा ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।