प्रयागराज Magh Mela: Exclusive;महिला सुरक्षा को लेकर योगी Active, 50 महिला एसआई और 400 महिला कांस्टेबल होंगी तैनात
प्रयागराज Magh Mela: महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, 50 महिला SI और 400 महिला कांस्टेबल होंगी तैनात पुलिस स्टेशनों और चौकियों के सीमांकन के लिए गोले बनाए जा रहे हैं।
संगम नगरी के माघ मेले में महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है. महिला स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए एक महिला थाना, 50 महिला उपनिरीक्षक और 400 महिला कांस्टेबल तैनात की जाएंगी।
माघ मेले के मद्देनजर संगम की रेती पर काम जोरों से शुरू हो गया है. पुलिस थानों और चौकियों का सीमांकन करने के लिए गोले बनाए जा रहे हैं। इस वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। महिला स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए एक महिला थाना, 50 महिला उपनिरीक्षक और 400 महिला कांस्टेबल तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही सादे लिबास में महिला सिपाही घाटों पर मनचलों पर नजर रखेंगी.
Magh Mela का काम जोरों से शुरू हो गया है
माघ मेला एसपी डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि माघ मेला में तैनात सभी महिला सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। माघ मेले में स्नान करने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक थाने में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, जिसके माध्यम से महिलाएं सीधे हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकेंगी और अपनी शिकायतें महिला सहायिका से साझा कर सकेंगी।
डॉ राजीव ने बताया कि महिला पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी है जो सादे लिबास में घाटों पर पैनी नजर रखेगी. महिला श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी करने वाले को तुरंत पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संगम नोज के हर चेंजिंग रूम में सादे कपड़ों में एक महिला कांस्टेबल भी तैनात की जाएगी। इसके साथ ही स्नान घाटों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी रोक रहेगी.
महाकुंभ 2025 की तैयारी
त्रिवेणी तट पर होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। तैयारियों में पिछड़ रहे पर्यटन विभाग ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। महाकुंभ 2025 में बसाई जाने वाली टेंट सिटी के लिए पर्यटन विभाग ने मंगलवार को ई-टेंडर जारी कर दिया.
विभाग की ओर से नौ तरह के टेंडर मांगे गये हैं. इसके साथ ही टेंडर आवेदन में चयनित एजेंसियां टेंट सिटी के निर्माण के साथ-साथ उसके प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार होंगी.
महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हर विभाग ने कमर कस ली है.
मेले में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को ठहराने के साथ ही व्यवस्थित तरीके से स्नान-ध्यान की भी व्यवस्था करने की तैयारी है.
इसके लिए पर्यटन विभाग ने अरैल में 100 हेक्टेयर में टेंट सिटी सजाने की तैयारी की है. इसमें करीब 60 दिनों के लिए दो हजार बेड की व्यवस्था होगी. कुंभ मेला प्राधिकरण टेंट सिटी के लिए अरैल में 100 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराएगा।
इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से महाकुंभ को लेकर होने वाले अन्य कार्यों के लिए भी टेंडर प्रक्रिया तेज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर के विभिन्न मंदिरों के सौंदर्यीकरण आदि का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जाना है. जिसे पूरा करने का समय अक्टूबर 2024 तक तय किया गया है.
अतीक और अशरफ के आर्थिक साम्राज्य की जांच कर रही पुलिस टीम को कुछ समय पहले पता चला था कि अशरफ ने अतीक गैंग से अलग रंगदारी का अपना अलग गैंग बना लिया है. अशरफ के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी जैनब और साले सद्दाम ने वसूली का पूरा काम संभाल लिया।
अशरफ की पत्नी जैनब के बैंक खातों में हुए लेनदेन की जांच की जा रही है. रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा होने के बाद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अशरफ के जेल जाने के बाद जैनब के खातों से कितना लेनदेन हुआ। सुराग मिले हैं कि रंगदारी मांगने वाले गिरोह में कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हैं.
पुलिस ऐसे संदिग्ध सफेदपोश लोगों की सूची भी बना रही है और उनके लेनदेन पर भी नजर रख रही है. जेल में अशरफ से मिलने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जैनब की गिरफ्तारी के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी.
अतीक और अशरफ के आर्थिक साम्राज्य की जांच कर रही पुलिस टीम को कुछ समय पहले पता चला था कि अशरफ ने अतीक गैंग से अलग रंगदारी का अपना अलग गैंग बना लिया है. अशरफ के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी जैनब और साले सद्दाम ने वसूली का पूरा काम संभाल लिया। कुछ सफेदपोश लोगों के जरिए पूरे प्रदेश में बिल्डरों, ठेकेदारों और बड़े कारोबारियों से वसूली की जा रही थी.
वसूली मासिक आधार पर की गई। आशंका है कि वसूली के बाद पैसा तुरंत जमीन और प्लॉटिंग कारोबार में लगा दिया गया। अब इस बात की जांच की जा रही है कि अशरफ के जेल जाने के बाद जैनब और उसके परिवार के सदस्यों के खातों में कितना लेनदेन हुआ। पैसा किसके खाते में गया और जैनब के खाते में पैसा किसके खाते से आया?
अशरफ के जेल जाने से पहले और उसके बाद ज़ैनब के खाते से लेनदेन कितना बढ़ा या घटा? जैनब के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों के खातों की भी जांच की जा रही है। जैनब के रंगदारी गिरोह में कुछ सफेदपोश लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो न तो पुलिस रिकॉर्ड में हैं और न ही उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है.
हालांकि, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच से पता चला है कि उसके जैनब और उसके परिवार से संबंध थे। इसी वजह से पुलिस अशरफ से जेल में मिलने वाले लोगों की सूची की जांच कर रही है. उनसे मिलने वालों की सूची तैयार है. जल्द ही पुलिस सभी से पूछताछ कर अशरफ से मिलने की वजह का पता लगाएगी।
पूछताछ के बाद वसूली गिरोह के बारे में बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज़ैनब को उगाही गिरोह के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी है. उसकी गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी.
Also Read
Sultanpur News: Shocking विवाहिता को ;आंख फोड़कर के फंदे पर लटकाया,Death
MP News: क्या यादव वोट सपा को छोड़कर भाजपा में आएंगे उत्तर है घंटा ,मामा शिवराज को हटाना पड़ेगा मोदी शाह को भारी
Watch Trending Video