Saharanpur: ब्राह्मण फाइनेंस कर्मी आशीष त्यागी की हत्या कर लूटे 5.92 लाख, एक बदमाश को पहचान लिया तो भाई के सामने ही मार दी गोली

Murder In Saharanpur: यह वारदात सरसावा थाना क्षेत्र में हुई। फाइनेंस कर्मी पंडित आशीष त्यागी अपने भाई के साथ रिकवरी कर लौट रहा था। रास्ते में चार बदमाशों ने रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
सरसावा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। फाइनेंस कर्मी के साथ उसका भाई भी था। चार में से एक बदमाश को पहचान लिया था, इसलिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
फाइनेंस कर्मी देर रात अपने भाई के साथ रुपये से भरा बैग लेकर सहारनपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने 5 लाख 92 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर एक बदमाश के चेहरे से नकाब हट गया, जिस पर फाइनेंस कर्मी में उसे पहचान लिया। बदमाश का नाम लेते ही उसने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। चारों बदमाश नगदी लूटकर फरार हो गए। फाइनेंस कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। एसएसपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी मृतक का भाई कुछ बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए पहचान नहीं हो पाई है। सुबह दोबारा उससे पूछताछ की जाएगी।
