मुरादाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट की घटना का आनबरण

मुरादाबाद मे लूट की घटना थमने का नाम नही ले रही हे। ताज़ा मामला थाना मझोला के आवास विकास का हे।
जहाँ पर अज्ञात बदमाशो लूट की घटना को अपना निशाना बनाया और लाखो के माल उड़ा ले गए जी आपको बता दें की वरिष्ठ पुलिसा अ धीक्षक मुरादाबाद के निर्देशअनुसार अपराध और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर पांच बदमाशो की गिरफ़्तारी की गई।जिसमे जिसमे पुलिस की टीम ने अभियुक्त आलिम पुत्र इस्तयाक निवासी ग्राम नगर थाना भोगाँव जिला मैनपुरी हाल निवासी गौरी शंकर आरिफ उर्फ़ बंटी पुत्र सुभान नदीम पुत्र नईम मोनू सिँह को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 2 मोटर साइकल 6100 नकद 4 मोबाइल फोन 2 आधार कार्ड एक आरसी बरामद की गयी इसके आधार पर मुरादाबाद पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ धारा 157/25 धारा 309 (4)बी एन एस के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। और जेल भेजा गया.
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‘ ने मुरादाबाद मे हो रही लुट की घटना पर अंकुश लगाने की बता कही.
बरामदगी करने वाली टीम इस प्रकार हे। उपनिराक्षक रामरतन सिंह थाना मझोला ओमकार सिंह शिवम पंवार मोहम्मद असलम दीपक राहुल थाना मंझोला
दिनांक 01.03.2025 को थाना मझोला क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 16A में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना मझोला @moradabadpolice द्वारा 05 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार । pic.twitter.com/vFMrsTGmdo
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) March 3, 2025