Prayagraj News: गंगा में गिरी मासूम, मां-भाई भी बहे 23वीं वाहिनी पीएसी ने बचाई जान

Prayagraj News Innocent child fell into Ganga, mother and brother also drowned, 23rd Battalion PAC saved their lives
Prayagraj News Innocent child fell into Ganga, mother and brother also drowned, 23rd Battalion PAC saved their lives

Prayagraj News: सेल्फी लेते वक्त पीपा पुल से गंगा में गिरी मासूम, मां-भाई भी बहे

फाफामऊ में शनिवार शाम सेल्फी लेते वक्त छह साल की मासूम गंगा में गिर गई। मां व भाई बचाने कूदे तो तेज बहाव की चपेट में आ गए। यह देख पीएसी बाढ़ राहत दल के तीन जवानों ने भी गंगा में छलांग लगा दी और तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

घटना शाम 5:30 बजे के करीब फाफामऊ में चंद्रशेखर आजाद सेतु से कुछ दूर पर गंगा में बने पीपा पुल पर हुई। प्लाटून कमांडर विशाल मिश्रा ने बताया कि यहां दिल्ली से आया एक परिवार स्नान के बाद पीपा पुल से होकर गुजर रहा था।

इनमें शालिनी सिंह (35), उनका बेटा आयुष्यमान (12) और बेटी अवनि (छह) व अन्य परिजन थे। अचानक अवनि पीपा पुल के किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगी। इसी दौरान वह पीछे की ओर खिसकी और गंगा में जा गिरी।

भाई आयुष्यमान उसे बचाने बढ़ा तो वह भी नदी में जा गिरा। यह देख मां शालिनी दोनों बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गई। उन्होंने बच्चों को तो पकड़ लिया लेकिन तेज बहाव की चपेट में आ गईं। गनीमत रही कि कुछ दूर जाने के बाद ही तीनों ने पीपा पुल के पास सपोर्ट के लिए लगाए गए एक पीपे की रस्सी पकड़ ली।

उधर, घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। यह देख घाट पर मौजूद पीएसी बाढ़ राहत दल 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी व आरक्षी कृष्ण कुमार ने नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद किनारे पर मौजूद अन्य सिपाहियों की मदद से तीनों को रस्सी के सहारे नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

प्रयागराज के गंगा में बने पीपा पुल के नदी में 8 साल की लड़की नदी में गिर गई वही उसे बचाने के लिए उसका भाई भी नदी में जा गिरा, तो दूसरी तरफ अपने दोनों बच्चों को नदी में गिरता देख मां ने दोनों को बचाने के लिए तत्काल नदी में छलांग लगा दी।

हालांकि राहत दल ने तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया सूत्रों कि माने तो एक परिवार दिल्ली से आया था जो पुल से गुजर रहे थे इस बीच 8 साल की अवनि सेल्फी लेने के लिए पुल के किनारे में गई और नदी में गिर गई, वहीं बहन को बचाने दौड़ा 12 साल का आयुष्यमान भी नदी में जा गिरा। जिसके बाद अपने दोनों बच्चों को डूबता देख मां शालिनी तत्काल नदी में कूद गईं और दोनों बच्चों को पकड़ लिया इधर नदी का बहाव तेज होने की वजह से तीनों कुछ दूर बह गए, लेकिन गनीमत रही कि कुछ दूर पर लगे पीपा पुल की रस्सी को तीनों ने पकड़ लिया।

इधर उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राहत दल 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी और आरक्षी कृष्ण कुमार ने नदी में छलांग लगाई इसके बाद किनारे पर मौजूद अन्य सिपाहियों की मदद से तीनों को रस्सी के सहारे नदी से सकुशल बाहर निकाला गया।

पीएसी के जवानों के इस साहसिक कृत्य की जमकर सराहना हुई। एक दिन पहले ही अरैल में पीएसी बाढ़ राहत दल के जवानों ने अरैल से नाव से छतनाग जा रहे परिवार को बचाया था। उनकी नाव बीच रास्ते पलट गई थी। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने तीनों जवानों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...