इमरान खान के समर्थन में सड़क पर उतरा जनसैलाब, लगाए नारे- चौकीदार चोर है
इस्लामाबाद, 11 अप्रैल। पाकिस्तान में इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के बाद लोग सड़क पर उतर आए हैं। इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने कई शहरों में विशाल रैली निकाली, लोग इस दौरान इमरान खान के समर्थन में नारे लगा रहे थे और आर्मी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि इमरान खान सरकार रविवार देर रात अविश्वास प्रस्ताव में विफल हो गई, जिसके बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
इमरान खान के प्रधानमंत्री की कुर्सीसे हटने के बाद लोग सड़क पर उतर आए हैं। भारी संख्या में पाकिस्तान की सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे लोगों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौकीदार चोर है का नारा लगाया।
इमरान खान के समर्थन में कई शहरों में रैलियां निकाली गई, जिसमे इस्लामाबाद, कराची, पेशावर,लाहौर शामिल हैं। इससे पहले इमरान खान ने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत का ऐलान किया था, उन्होंने यह आंदोलन विदशी ताकत से सत्ता परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता अपने लोकतंत्र और संप्रभुता की रक्षा रती है नाकि विदेशी लोगों का इस्तेमाल करके देश चलाती है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान 1947 में आजाद हुआ, लेकिन आजादी का संघर्ष आज से शुरू होगा, विदेशी ताकत के प्रभाव से आजादी। इमरान खान ने ट्वीट करके लिखा, देश के लोकतंत्र और संप्रभुता की रक्षा जनता करेगी।
कराची में बड़ी संख्या में लोग इमरान खान के समर्थन में सड़क पर उतरे। जबकि इस्लामाबाद में जीरो प्वाइंट से पीटीआई समर्थक इकट्ठा होना शुरू हुए और उन्होंने पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए इमरान खान के समर्थन में नारेबाजी की।
श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक इसके चलते काफी बाधित रहा। पीटीआई प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि अगर इमरान खान इस प्रदर्शन का नेतृत्व नहीं करते हैं तो यह देश और संविधान के साथ धोखा होगा। वहीं इमरान खान ने कहा कि उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी संख्या में अपने आप लोगों को देश के इतिहास में आते हुए कभी नहीं देखा। लोग विदेशी ताकत से बनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं।