ब्राह्मण पंचायत में जा रहे ब्राह्मणो पर पुलिस का लाठीचार्ज

Police lathicharge on Brahmins going to Brahmin Panchayat
Police lathicharge on Brahmins going to Brahmin Panchayat

Haridwar डोईवाला में खानपुर विधायक को हिरासत में लेने के बाद लक्सर पंचायत को जा रहे लोगों को पुलिस ने जबरन रोक लिया जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

लक्सर महापंचायत में पहुंच रहे ब्राह्मण समाज के लोगों पर पुलिस में गोवर्धनपुर में किया लाठी चार्ज

खानपुर से वर्तमान विधायक उमेश कुमार के समर्थन में थी ब्राह्मण समाज की महापंचायत

प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद पर बड़ी खबर उत्तराखंड के लक्सर में पुलिस का लाठीचार्ज विधायक उमेश कुमार के समर्थन में हो रही थी महापंचायत महापंचायत में जुटे लोगों के साथ पुलिस की धक्कामुक्की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा उमेश कुमार के समर्थन में ब्राह्मण समाज बुलाई थी महापंचायत उमेश कुमार पर कार्रवाई का विरोध कर रहा है ब्राह्मण समाज.

विधायक उमेश कुमार के समर्थकों पर लाठी चार्ज

बता दें खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रताप चैंपियन ने विवाद के बाद महापंचायत का ऐलान किया था. हालांकि नेशनल स्पोर्ट्स के मद्देनजर दोनों पक्षों ने महापंचायत स्थगित कर दी थी. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 31 जनवरी को ब्राह्मण समाज को लक्सर कार्यालय आने के लिए आमंत्रित किया था.

लक्सर जा रहे थे विधायक के समर्थक

खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में आज उनके समर्थकों की भीड़ लक्सर की ओर जा रही थी. लक्सर जाते समय उमेश कुमार के समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बता दें बड़ी संख्या में उमेश कुमार के समर्थक लक्सर जा रहे थे. जिन्हें रोकने की पुलिस कोशिश कर रही थी. समर्थकों के नहीं रुकने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

विधायक को पहले ही हिरासत में ले चुकी है पुलिस

बता दें सुबह विधायक उमेश कुमार देहरादून से लक्सर की तरह जा रहे थे. पुलिस ने विधायक को कानून व्यवस्था का हवाला देकर लच्छीवाला टोल प्लाजा से हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद उमेश कुमार ने अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी. उमेश ने कहा था कि ये लड़ाई दो लोगों की है. कोई किसी भी समाज पर टिप्पणी न करें और आपसी सौहार्द बनाए रखें.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...