Pratapgarh News: पट्टी सीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों से होगी छह लाख रुपये की वसूली
Pratapgarh News: पट्टी सीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों से होगी छह लाख रुपये की वसूली.
Pratapgarh News:(Reliable Media)पट्टी सीएचसी के सरकारी आवास पर जबरन कब्जा जमा रखने वाले तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों से छह लाख रुपये रिकवरी का आदेश जारी हो गया है। इनमें से एक रिटायर्ड एएनएम तो दो कर्मचारी शामिल हैं। दोनों कर्मचारियों का तबादला गैर जनपद हो गया है। इसके बावजूद सरकारी आवास में अपना कब्जा जमा रखे हैं।
सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ल ने बताया कि पट्टी सीएचसी में तैनात एएनएम मिथलेश सिंह जनवरी 2022 में सेवानिवृत्त हो गई, मगर सरकारी आवास में आज भी उनका कब्जा है। ऐसे में अन्य कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। जबकि रिटायर होने के एक माह के बाद सरकारी आवास को एएनएम को खाली कर देना था। आवास खाली न करने के कारण 1 लाख 41 हजार 750 रुपये रुपये वसूले जाएंगे।
इसी तरह सीएचसी में तैनात एआरओ केशव राम चौधरी का तबादला जुलाई 2022 में आजमगढ़ तो भोरिका यादव का जुलाई 2022 में आंबेडकर नगर हो गया। दोनों कर्मचारी सरकारी आवास में अपना कब्जा जमाए हैं। न तो सरकारी आवास खाली कर रहे हैं और न ही कमरे का भुगतान कर रहे हैं।
दोनों कर्मचारियों से 4.72 लाख रुपये का रिकवरी का आदेश जारी किया गया है। आजमगढ़ और आंबेडकर नगर सीएमओ को पत्र भी लिखा गया है। यदि एक माह के भीतर तीनों कर्मचारी वसूली नहीं करते हैं तो विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
Also Read
Trending Video