प्रयागराज में बारामद लावारिस लाश , पुलिस ने की शिनाख्त करने की अपील

प्रयागराज सिविल लाइंस धरनास्थल चौकी क्षेत्र में आने वाले हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे विदिशा होटल के सामने सब इंस्पेक्टर रविंदर शर्मा अगस्त पर थे. सब इंस्पेक्टर रविंदर शर्मा को गश्त के दौरान एक व्यक्ति लेटा हुआ मिला उस व्यक्ति को देखने के बाद उन्हें लगा कि इसे चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है.

तत्काल उन्होंने अपने हमराही को पानी की बोतल और फर्स्ट एड किट के लिए उन्होंने पास के मेडिकल स्टोर भेजा , जैसे ही उन्होंने उसे छुआ उन्हें लगा कि वह व्यक्ति मर चुका है .उन्होंने पूरी तरह से उसकी जांच की और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ करने में पता चला कि वह व्यक्ति लावारिस है. उसको कोई जानता और पहचानता नहीं है.

इसके बाद उन्होंने आस पास के चाय पान वालों से संपर्क किया और कहा कि इस व्यक्ति के बारे में पता किया जाए पूरी जानकारी और तस्दीक करने के लिए बाद उन्होंने सबका पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. उक्त व्यक्ति ऐसा प्रतीत होता है कि नशे में ग्रस्त था जैसे उसके शरीर की भाव भंगिमा बता रही है. लाल रंग की शर्ट और नीले रंग का पजामा पहने हुए वह शख्स सड़क के किनारे लेटा हुआ था .

उसके दोनों हाथ ऊपर की ओर मुंह पर लगे हुए थे हो सकता है कि वह किसी दुर्घटना का शिकार हो गया हो या नशा करने के दौरान उसने अपने चेहरे को पकड़ लिया हो बहरहाल उसके हाथ पर किसी तरह की चोट के निशान सामान्यतः देखने पर नहीं मिले जिससे यह लगे कि उसे रस्सी से बांधा गया है .

पूरी तरह से तस्दीक करने के बाद लाश को लावारिस में दर्ज करते हुए सब इंस्पेक्टर रविंदर शर्मा चौकी प्रभारी धरना स्थल ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ,चौकी प्रभारी रविंद्र शर्मा बरसात में भीगते हुए भी आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ करते रहे कि इस व्यक्ति के बारे में कोई भी सुराग मिल जाए जिससे उसके परिवार वालों को सूचित किया जा सके.

लेकिन कोई भी उसे व्यक्ति के बारे में बताने में असमर्थ रहा .हालांकि स्थानीय व्यापारियों ने और आम जनता ने सब इंस्पेक्टर रविंदर शर्मा के इस कार्य की सराहना की और उन्होंने कहा कि जब से सब इंस्पेक्टर रविंदर शर्मा आए हुए हैं चौकी में तब से लगातार गश्त करते रहते हैं ,व्यापारियों से आम नागरिकों से और महिलाओं से उनकी सुरक्षा के विषय में पूछताछ करते रहते हैं और किसी भी किस्म की समस्या होने पर तत्काल उसका निदान करने की कोशिश करते हैं।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...