PrayagrajNews: माघ मेला 2024 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना के लिए संगम तट पर किया गया गंगा पूजन
पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर माघ मेला माघ मेला 2024 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु पूजा अर्चना किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से मां गंगे की आरती की गई। इस दौरान मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ,महापौर गणेश केसरवानी और धर्माचार्यों व अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति.
Magh mela 2024: पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर माघ मेला 2021-22 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु पूजा अर्चना किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से मां गंगे की आरती की गई। इस दौरान मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ,महापौर गणेश केसरवानी और धर्माचार्यों व अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न
माघ मेले की तैयारी के साथ ही वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया और मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा। गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया जाएगा। माघ मेले का आगाज जनवरी माह से शुरू हो जाएगा।
सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था
इस मौके पर एसएसपी मेला राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि माघ मेले में भक्तों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये जा रहे हैं। माघ मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन का निर्माण हो गया है। इसके साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। दूर-दराज से आने वाले भक्तों के साथ किसी भी तरह से अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र में आने वाले सभी भक्तों पर पूरी नजर रखी जायेगी। पूजा अर्चना के माघ मेला का अपचौरिक तौर से शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में यातायात की विशेष व्यवस्था लागू की गई है। व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी तेज है।