Prayagraj News :मीरगंज के क्षेत्र में BA की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया ,जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई

Prayagraj News मीरगंज के क्षेत्र में BA की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया ,जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई
Prayagraj News मीरगंज के क्षेत्र में BA की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया ,जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई

Prayagraj News (Reliable Media)उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सड़क पर लड़की बेहोश हालत में मिली जिसे देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई .उसे वहां से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रयागराज के मीरगंज के क्षेत्र में BA की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया ,जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई. छात्रा सिरोला चौराहे पर गिर गई ,छात्रा को पड़ा हुआ देखकर भारी भीड़ लग गई .

लोगों ने उसे किसी तरह उठाकर के CHC भेज दिया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया .परिजन उसकी अस्पताल ले गए, क्षेत्र के सिसई गांव निवासी छात्र बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा है .

वह इलाके के ही डिग्री कॉलेज में पड़कर के पढ़ाई करती है. अपने घर पर रहकर पढ़ाई करती है .बुधवार को छात्र कॉलेज जाने के लिए घर से निकली .दोपहर में अर्ध बेहोशी की हालत में कस्बा मीरगंज के सिरौली चौराहे के पास रोड पर पड़ी हुई मिली.

रोड पर लड़की को पड़ा हुआ देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोग छात्र को एक क्लीनिक पर लेकर गए. क्लीनिक पर छात्र ने होश आने पर जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई ,तो फिर डॉक्टर ने उसे सीएचसी भेज दिया.

सीएचसी में पुलिस वालों ने को सूचना डॉक्टर द्वारा दी गई. इस पर चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिकित्सक से सारी मामले की जानकारी ली. छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंच गए. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करके छात्र को जिला अस्पताल भेज दिया .

वहीं आसपास के लोगों से चर्चा करने पर पता चला की छात्रा ने प्रेम प्रसंग में जहर खाया है .छात्रा घर से कॉलेज गई. दोपहर में कॉलेज से निकल गई .छात्रा ने जहर क्यों खाया यह स्पष्ट तो नहीं हो पाया. लेकिन कस्बे में प्रेम प्रसंग में उसके जहरीला पदार्थ खाने की चर्चा लोग कर रहे हैं .

ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण ने बताया कि सिरौली चौराहे पर एक दुकान के सामने छात्रा को पड़ा हुआ देखकर लोगों ने उसे पहले तो समझा कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया है .लेकिन फिर उसे लेकर की अस्पताल लेकर गए.

जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि छात्रा ने चूहा मार दवा खाने की बात लोगों को बताई है .सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहन दिवाकर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

वही चौकी प्रभारी विजय पाल ने बताया है किसिरौली चौराहे पर छात्रा गिर गई थी जिसे परिजन लेकर के CHC गए थे और जहां उसेजिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया .जिला अस्पताल में कानून व्यवस्था कायम है.

Also Read

Kaushambi News:थाना संदीपनघाट क्षेत्र अंतर्गत पुराने भट्ठे के पास एक युवक वीरु का शव मिला

Pratapgarh News: फांसी पर लटकती मिली अल्का, हत्या का आरोप

PrayagrajNews: माघ मेला 2024 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना के लिए संगम तट पर किया गया गंगा पूजन

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...