विंटर में ड्राइनेस से बढ़ रही है एजिंग की समस्या, तो घर पर बनाएं ये खास एंटी एजिंग वॉटर
Anti Aging Skin Care : विंटर (Winter) आते ही स्किन (Skin) पर खिंचाव बढ़ने लगते हैं और ड्राई हवा की वजह से स्किन पर एजिंग की समस्या आने लगती है. एजिंग की समस्या को कम करने के लिए आमतौर पर लोग एंटी एजिंग (Anti Aging) क्रीम का प्रयोग करते हैं लेकिन आपको बता दें कि स्किन पर एजिंग को दूर करने के लिए आप घरेलू (Home Remedies) और नेचुरल चीजों का भी उपयोग कर सकते हैं. ये स्किन को अंदर से नैरिश करते हैं और बिना नुकसान पहुंचाए चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. यहां हम आपको एक एंटी एजिंग वॉटर (Anti Aging Water) बनाने की विधि बता रहे हैं जो स्किन पर काफी इफेक्टिव तरीके से काम करती है.
Anti Aging Skin Care: भारतीय किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनकी मदद से स्किन केयर (Skin Care) किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके चेहरे पर एजिंग के लक्षण आ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू मसाले की मदद से एक खास एंटी एजिंग वॉटर (Anti Aging Water) का प्रयोग कर इस समस्या को दूर कर सकते हैं. इनके इस्तेमाल से पिंपल्स, ड्राई स्किन, झाईयां, झुर्रियां जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इसमें प्रयोग की गई दालचीनी में ऐंटिबैक्टीरियल, ऐंटिवायरल और ऐंटिइंफ्लामेट्री गुण होते हैं. इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के लिए भी किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी ग्लोइंग स्किन चाहते हैं और एजिंग (Anti Aging) को दूर रखना चाहते हैं तो एंटी एजिंग के तौर पर आप दालचीनी का प्रयोग कर सकते हैं. दालचीनी चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है और चेहरे की डेड सेल्स को हटाता है. तो आइए जानते हैं कि हम एजिंग को दूर करने के लिए अपने स्किन केयर रुटीन में इसे कैसे शामिल कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं एंटी एजिंग वॉटर
इसे बनाने के लिए आपको 3 चक्रफूल, 1 इंच दालचीनी और आधा लीटर पानी की जरूरत होगी. इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में तीनों चीजें डालें और इसे धीमी आंच पर उबालने दें. जब पानी का रंग चेंज होने लगे तो 10 मिनट के उबाल के बाद इसे गैस से उतार लें. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद इसे बोतल में भरकर कर फ्रिज में रख दें. आपका एंटी एजिंग फेस वॉटर बनकर तैयार है.
इस तरह करें एंटी-एजिंग वॉटर का प्रयोग
आप इस एंटी एजिंग वॉटर का उपयोग करने के लिए पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. अब कॉटन पर दालचीनी वॉटर लगाकर चेहरे व गर्दन पर वाइप करें. आप इसे रात में चेहरे पर अप्लाई करें और इसे रातभर क लिए ऐसे ही छोड़ दें. सुबह चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. कुछ ही दिनों में इसका असर चेहरे पर नजर आने लगेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Reliable Media इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)