ट्रक और टेम्पो में टक्कर एक दर्जन लोग घायल
चंदौली जिले के मुख्यालय पर स्टेट बैंक की शाखा के सामने इलिया मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में कुल एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से तीन की हालत काफी गंभीर है।
ऑटो में सवार सारे लोग एक बारात में भोजन बनाने के लिए जा रहे थे। मौके से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उस समय तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी .
जब ऑटो नेशनल हाईवे के पास इलिया मोड़ के पास से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि चकिया में हलवाई का काम करने वाले 12 लोग ऑटो रिजर्व करके सकलडीहा रोड स्थित एक लान में आयोजित शादी समारोह में भोजन बनाने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान जिला मुख्यालय पर यह हादसा हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग चकिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं, एक महिला बलुआ इलाके की है।
घायलों में चकिया की मंजू देवी, गायत्री देवी, चंद्रकला, प्रियंका, सुशीला, फूलपति देवी, अजीत कुमार, बबलू कुमार, धर्मेंद्र, धर्मराज, नागेश्वर और बलुआ इलाके की रहने वाली पूनम देवी घायल हैं।
इस हादसे के बाद काफी देर तक लोग सड़क पर तड़पते रहे और सूचना के बाद भी एंबुलेंस समय से मौके पर नहीं पहुंच पाई। तब स्थानीय लोग ऑटो में लादकर इनको जिला अस्पताल पर ले गए।
जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक आधे से अधिक मरीज जिला अस्पताल जा चुके थे। यहां पर 3 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर करने की करने की बात कही जा रही है।
फिलहाल हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
चन्दौली सदर कोतवाली क्षेत्र के एलिया मोड़ के समीप दोपहर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोग हलवाई है जो कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान चंदौली नगर स्थित इलिया मोड़ के समीप चकिया की तरफ से सवारियों से भरी ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी,और फरार हो गया.
ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार लोग उसमें दबकर घायल हो गए. एक्सीडेंट की घटना के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू कर लोगों को ऑटो से बाहर निकाला.
जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी.
वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से लोगों को जिला अस्पताल पहुँचाया. जहां चिकित्सकों की टीम इलाज में जुट गई. जिसमें गम्भीर रूप से घायल 3 लोगों ट्रामा रेफर कर दिया गया.
इस दौरान करीब आधे घण्टे तक एनएच 2 पर जाम लगा रहा. सभी घायल चकिया के बताए जा रहे है.
इस सड़क दुर्घटना में पूनम , मंजू , गायत्री , चंद्रकला , प्रियंका , सुशीला, फूलपति देवी, अजीत कुमार , बबलू , धर्मेंद्र , नागेश्वर समेत अन्य शामिल रहे.