भोजपुर थाने का एसपी देहात किया वार्षिक निरीक्षण

भोजपुर थाने का एसपी देहात किया वार्षिक निरीक्षणरविवार दोपहर बाद एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह नेभोजपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने कीसाफ-सफाई, निर्माणाधीन भवन, मुकदमाती माल रजिस्टरऔर लंबित मुकदमों का गहनता से निरीक्षण कर समस्तपुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिये।
थाना प्रांगण में एसपीदेहात कुंवर आकाश सिंह ने वर्ष 2024-25 का वार्षिकनिरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाने में बन रहे भवननिर्माण की गुणवत्ता परखी और ठेकेदार को आवश्यकदिशा-निर्देश दिए। थाने की साफ-सफाई,मुकदमाती मालरजिस्टर के रख-रखाव, असलाहों की साफ-सफाई औररख-रखाव,हवालात,मैस और थाना परिसर की सफाईव्यवस्था, त्योहार रजिस्टर, फरियादियों खास तौर परमहिलाओं के बैठने के रूम आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और बीट केसिपाहियों को क्षेत्र का भ्रमण कर गणमान्य व्यक्तियों सेसंवाद स्थापित करने, फरियादियों के साथ अच्छा सलूककर गुरणवत्ता के आधार पर उनकी समस्याओं का निराकरणकरने के निर्देश दिए। उप निरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं काशीघ्र निस्तारण करने, अदालतों में चल रहे वादों की दमदारतरीके से पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाने, क्षेत्र में रह रहेअपराधियों की निगरानी रखने, समय पर गस्त करने के निर्देशदिए। इस दौरान उप निरीक्षक रामकुमार शराफत अली माहिरमलिक बूज पाल,महेश कुमार, पंकज कुमार राठी, आदि रहे।