अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने महा कुम्भ प्रयागराजमें अपना कैंप लगाया
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने महा कुम्भ प्रयागराज में अपना कैंप राष्ट्रीय अध्यछ शशिभूषण सिंह के निर्देशन में लगाया
दिनांक 17/01/2025 को महाकुम्भ में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की तरफ से लगने वाले कैंप का भूमि पूजन आचार्य नागेंद्र शुक्ल जी द्वारा संपन्न कराया गया.
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन महा कुम्भ प्रयागराज कमेटी अध्यक्ष चन्द्र मोहन ओझा का सन्देश
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है, कि हमारे प्रयागराज की पावन धरा पर 144 वर्ष के बाद महाकुम्भ का कार्यक्रम होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यह महा कुम्भ ऐतिहासिक महा कुम्भ है, हम सभी बहुत ही भाग्यशाली है, कि इस पर्व को अपने जीवन काल मे देख पा रहे, भविष्य में हमारे आने वाले पीढ़ियों को एवं हम सभी को यह पर्व नसीब नहीं होगा, मेरा आप सभी से आग्रह है, कि आप सभी इस पर्व में आए, आप सभी सादर आमंत्रित है, आप सभी को यह बताते हुए हमे अत्यंत प्रसन्न्ता हो रहीं हैं, कि हमारे संगठन अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन का भी कार्यक्रम सेक्टर नंबर 10 में होना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें हमारे संगठन में निशुल्क जाच शिविर की भी व्यवस्था,सभी पदाधिकारी एवं अन्य जिले से आए हुए पदाधिकारियों के ठहरने एवं जल पान की व्यवस्था रहेंगी। यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ देश विदेश से आए हुए,श्रद्धालु जन के बीच हम सभी फार्मासिस्ट की अहमियत को भी बताने का काम करेगे, एक फार्मासिस्ट डॉक्टर की उपस्थिति आपको बेहतर इलाज प्रदान कर सकता है, जनता के बीच अपनी ताकत दिखाने का मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर अवसर हमे मिलेगा,जब जन शक्ति हमारे पास होगी, तो प्रशासन भी हमे हमारे अधिकार आसानी से दे देगा। आप सभी अपना बहुमूल्य समय प्रदान करे, जनहित में थोड़ा समय दे,एवं कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए यथा शक्ति अनुसार आर्थिक सहयोग भी प्रदान करे।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन महा कुम्भ प्रयागराज
कमेटी अध्यक्ष चन्द्र मोहन ओझा
महाकुम्भ प्रयागराज की पावन धरती पर शिवर कैंप में प्रशांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, चंद्र मोहन ओझा महाकुम्भ प्रयागराज अध्यक्ष, भानू प्रताप सिंह मंडल संरक्षक, बिपुल कुमार विश्वकर्मा जिला महासचिव, पिक्कू जी, मिथुन जी विपिन जी प्रदीप विश्वकर्मा आदि साथियों के साथ।