Banda: भाजपा नेता का बालू से भरा ट्रक रोकने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, ड्राइवर के साथ मारपीट

Baloo
Banda: Four policemen suspended for stopping BJP leader's truck full of sand, driver assaulted

Banda: भाजपा नेता का बालू से भरा ट्रक रोकने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, ड्राइवर के साथ मारपीट

Banda News:(Reliable Media)बांदा जिले में ट्रक चालक के अभद्रता के मामले में एसएसआई, एक एसआई व दो कांस्टेबलों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक भाजपा नेता का था। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत एसपी से की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

घटना के समय अमारा गांव में जसपुरा पुलिस गस्त कर रही थी। तभी वहां से ट्रक गुजरा था, जिसे एक दरोगा और सिपाही ने ट्रक को रोक कर कागजात मांगें। कागजात न देने पर ड्राइवर को थाने ले गए। थाने जाने से पहले ड्राइवर ने भाजपा नेता को फोन कर दिया।

इस बीच भाजपा नेता का एक गुर्गा हिस्ट्रीशीटर फूल्लन सिंह वहां पहुंच गया और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। उधर ट्रक के पास खड़ा खलासी गाड़ी लेकर मौके से गायब हो गया। जिससे साक्ष्य के रूप में पुलिस के पास बालू भरा ट्रक भी नहीं रहा। तब तक घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची।

जसपुरा पुलिस गस्त कर रही थी

 भाजपा के नेताओं ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने ड्राइवर को फर्जी तरीके से पकड़कर उसके साथ मारपीट की है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए जसपुरा थाना के एसएसआई प्रभुनाथ सिंह, उप निरीक्षक राजबली तथा कांस्टेबल रवि एवं विक्रम को निलंबित कर राजेंद्र सिंह राजावत को जसपुरा थाने का प्रभारी बना दिया।

बताया जा रहा है कि घटना के समय अमारा गांव में जसपुरा पुलिस गस्त कर रही थी। तभी वहां से ट्रक गुजरा था, जिसे एक दरोगा और सिपाही ने ट्रक को रोक कर कागजात मांगे थे। कागजात न देने पर ड्राइवर को थाने ले गए थाने जाने से पहले ड्राइवर ने भाजपा नेता को फोन कर दिया। इस बीच भाजपा नेता का एक गुर्गा हिस्ट्रीशीटर फूल्लन सिंह वहां पहुंच गया और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा।

इस पर दोनों पक्षों से हाथापाई की हुई। उधर ट्रक के पास खड़ा खलासी गाड़ी लेकर मौके से गायब हो गया। जिससे साक्ष्य के रूप में पुलिस के पास बालू  भरा ट्रक भी नहीं रहा। तब तक घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची। भाजपा के नेताओं ने पुलिस पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने ड्राइवर को फर्जी तरीके से पकड़कर उसके साथ मारपीट की है।

पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए

इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए जसपुरा थाना के एस एस आई प्रभु नाथ सिंह, उप निरीक्षक राजबली तथा कांस्टेबल रवि एवं विक्रम को निलंबित कर राजेंद्र सिंह राजावत को जसपुरा थाने का प्रभारी बना दिया।

जसपुरा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बालू से भरे ट्रक रोकने पर अभद्रता की शिकायत पर जसपुरा एसएसआई, एक एसआई व दो कांस्टेबलों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक ने चालक की सूचना पर पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया था। इस पर एसपी की ओर से यह कार्रवाई की है। इस प्रकरण की पूरी जांच सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी को सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलां गांव में बंद पड़ी बालू खदान से एक ट्रक बालू लेकर आ रहा था। अमारा गांव में गश्त के दौरान जसपुरा थाना पुलिस ने ट्रक को रोककर ट्रक का रवन्ना चेक किया तो ट्रक चालक ने ट्रक मालिकों का नाम बताते हुए कार्रवाई न करने को कहा। आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

ट्रक चालक ने ट्रक लॉक कर अपने मालिक को इसकी जानकारी दी

ट्रक चालक ने ट्रक लॉक कर अपने मालिक को इसकी जानकारी दी। जिस पर ट्रक मालिक ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल से शिकायत की थी। ट्रक एक भाजपा नेता का बताया गया है। एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जसपुरा थाना एसएसआई प्रभुनाथ सिंह, एसआई राजबली, कांस्टेबल रवि व विक्रम को निलंबित कर दिया है। जसपुरा थाने की कमान इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत को सौंपी है।

निलंबित एसएसआई प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ने पुलिस पार्टी के साथ अभद्रता की थी। एसपी के आदेश पर उनके समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। ट्रक एक भाजपा नेता का था, उसी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। उधर, एसपी अंकुर अग्रवाल ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि पूरे प्रकरण में संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी को सौंपी गई है। उनसे तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।

इस बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बताया गया है कि कल को पुलिस अधीक्षक बांदा को एक ट्रक चालक द्वारा  प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें थाना जसपुरा पुलिस के द्वारा बालू के ट्रक को रोकर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था। जिसमें प्रथम दृष्टया जांच पर कुछ चीज सही पाई गई जिसके क्रम में तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच कराई जा रही है। जांच क्षेत्राधिकारी सदर को दी गई है। तीन दिवस में रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट मे पाये गये तथ्यो के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...