Basti News: रोटावेटर में फंसे तीन बाइक सवार, एक का पैर कटा, दो गंभीर घायल, आगे निकलने की होड़ में हादसा
बस्ती। शहर के मालवीय रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के पास रोटावेटर में फंसकर एक बाइक सवार का पैर कट गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। इस बीच सड़क पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
शुक्रवार रात लगभग आठ बजे मालवीय रोड के भीड़-भाड़ के बीच एक ट्रैक्टर रोटावेटर लेकर जा रहा था। पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक आगे निकलना चाह रहे थे। इसी बीच इनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोटावेटर में फंस गई। इसमें तीनों युवक भी फंस गए। एक युवक का पैर कट गया। जबकि, दूसरे युवक की एड़ी का हिस्सा भी निकल गया।
तीसरे की हालत भी गंभीर है। ट्रैक्टर चालक को भी कुछ सूझ नहीं रहा था कि आखिर ऐसा कैसा हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोटावेटर सहित चालक को हिरासत में लिया
Basti News: ओवरहेड टैंक से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध जलगया है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सल्टौआ। एक तरफ जहां शासन की ओर से हर घर जल मुहैया कराए जाने के लिए दावा किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के गोरखर गांवों में वर्ष 2014-15 में करोड़ों की लागत से बनाई गई पानी की टंकी बेमतलब की साबित हो रही है। इससे लोगों को अब तक पीने के लिए एक बूंद पानी भी नहीं मिल सका है। इससे चौकवा, रेहार जंगल, रमवापुर, धौरपारा गांव के लोगों के घरों तक पाइप पहुंचा दिया गया। टोटियां लगाकर और 12 सौ घरों में पानी का कनेक्शन भी दे दिया गया। मगर इसके बाद भी उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सका।
गांव के विनोद कुमार, रंगीलाल, भीखाराम, राजकुमार, फूलचंद राजभर, भोला सोनकर, रामसूरत, रामरूप का कहना है कि लोगों के घरों तक पानी पहुंचने के पहले ही यह योजना धराशायी हो गई है। बार-बार तहसील ब्लाॅक के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया उसके बावजूद भी हर घर को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है।
इस समस्या का निराकरण कराने के लिए तत्कालीन डीएम आंद्रा वामसी ने सल्टौआ बीडीओ को निर्देशित किया था कि इसका तकनीकी जांच कराकर उसकी रिपोर्ट दें, जिससे संबंधित विभाग से इसे ठीक कराया जा सके, लेकिन उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बीडीओ अनिल कुमार यादव का कहना है संबंधित विभाग से जांच कराकर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।