Gonda News: अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार

Akhilesh As A Pm

Gonda News: अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार

करनैलगंज (गोंडा)। कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम बभनी कानूनगो गांव में 24 दिन पहले पहले संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत के बाद चिता से शव उठाने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है।

सपा मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरोपियों को भाजपाई बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी न तो भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता है और न ही पार्टी से उनका कोई लेना-देना है।


कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कपूरपुर गांव के मूल निवासी प्रताप बहादुर उर्फ ननके (33) बभनी कानूनगो जोगीवीर गांव में नेवासे पर रहता था। उसकी 13 नवंबर को जोगीवीर गांव में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। कोतवाली नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया था।


परिजन 14 नवंबर की शाम शव का अंतिम संस्कार करने के लिए करनैलगंज के सरयू तट पर ले गए थे। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी तो उसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा सुरक्षित कर दिया गया था।


पंचनामा भरने वाले दरोगा ने गले में रस्सी के निशान का हवाला दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हतप्रभ कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना एसपी अंकित मित्तल को दी।


एसपी के निर्देश पर कोतवाली नगर एवं कोतवाली करनैलगंज पुलिस सरयूघाट पहुंची तो परिजन चिता को मुखाग्नि देने वाले थे। पुलिस शव को चिता से उठा ले गई और दोबारा पोस्टमार्टम कराया। गला घोंटने से मौत की पुष्टि इुई।


इस वारदात के 24 दिन बाद सपा मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अमर उजाला में प्रकाशित खबर की कटिंग ट्वीट के साथ शेयर की है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि पुलिस फोरेंसिक जांच का बहाना बनाकर जांच और गिरफ्तारी को टालने का प्रयास कर रही है। सपा की मांग है कि राजनीतिक प्रश्रय देने के बजाय भाजपा सरकार भाजपाई आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करें।


इसके बाद हरकत में आई कोतवाली नगर पुलिस ने जोगीवीर गांव में दबिश देकर एक आरोपी को दबोच लिया। कोतवाली नगर के निरीक्षक अपराध अरविंद यादव ने बताया कि आरोपी सूरज श्रीवास्तव उर्फ मंटू निवासी जोगीवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


प्रताप के परिवार से आज मिलेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल


सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार की सुबह मृतक प्रताप बहादुर के गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलेगा। जानकारी लेकर पूरी रिपोर्ट सपा मुखिया को सौंपेगा। प्रतिनिधि मंडल में बाराबंकी के सदर विधायक धर्मराज सिंह यादव, विधायक कैसरगंज आनंद कुमार यादव, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, जिलाध्यक्ष गोंडा अरशद हुसैन, मसूद आलम खां, पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह, सूरज सिंह, शिवसंपत सिंह,व वकार खां को नामित किया गया है।

Also Read

Kanpur: बसपा नेता अनुपम दुबे को उम्रकैद, 27 साल पहले चलती ट्रेन में की थी इंस्‍पेक्‍टर की हत्या

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...