हिंदू रक्षा दल ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए लोनी एसएचओ को सौंपा ज्ञापन-

हिंदू रक्षा दल नगर तथा जिला कार्यकारिणी की टीम ने कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के अपनी लिखित किताब सनराइज ओवर अयोध्या के पेज नंबर 113 सिक्स द सैफरॉन्स स्काई में हमारे देश के सनातन धर्म को मानने वालों व साधु संत एवं हिंदू संगठनों की तुलना इस्लामिक कट्टरवादी संगठन आईएसआईएस व बोको हराम से करी है.

जिससे सलमान खुर्शीद की सोच यह दर्शाती है कि हमारे देश में सभी साधु-संत व हिंदू संगठन एक कट्टर आतंकवादी संगठन है इस सलमान खुर्शीद की लिखित इस किताब से समस्त हिंदू संगठनों व देश के हिंदू समाज में काफी रोष है इसने अपनी किताब के माध्यम से समस्त हिंदू समाज के साधु-संतों व हिंदू संगठनों को को आतंकवादी घोषित करने का जो षड्यंत्र किया है उसे हिंदू रक्षा दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

हिंदू रक्षा दल ने सलमान खुर्शीद कांग्रेसी नेता के विरुद्ध कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक पीलवन, जिला संयोजक सुमित सूद, मोहित चंद्रवंशी, सौरव बजरंगी, शिवा शर्मा, जॉनी प्रजापति, सनी राठौर, विशाल हिंदू, दिनेश हिंदू, सोमबीर हिंदू आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Also R

लोनी में गौतस्करों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया सम्मानित-

ead

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...