लोनी बॉर्डर पुलिस को मिली बड़ी सफलता –
लोनी बॉर्डर पुलिस को मिली बड़ी सफलता रविवार सुबह 6:30 बजे मुखबिर की सूचना पर बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर मौलाना आजाद कॉलोनी आदिल पुत्र सलीम पहलवान के गोदाम पर छापा मारकर मुठभेड़ के बाद 7 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया 02 गौ तस्कर भागने में कामयाब हुए पुलिस ने मौके पर 3 गोवंश कटे हुए पकड़े एवं सात तमंचे 12 जिंदा कारतूस 7 खोके दो कुल्हाड़ी पांच छुरी मौके से बरामद किए है .
सूत्रों की माने तो आमिर पुत्र हाजी सलाम निवासी बेहटा हाजीपुर ने सलीम पहलवान से गोदाम किराए पर ले रखा है एवं पुराने दस्तानों को केमिकल द्वारा धुलाई करा कर सप्लाई का कार्य करता है इसकी आड़ में आमिर ही इस कार्य को अंजाम देता है जिसका प्रेस नोट में अभी तक जिक्र नहीं है सूत्रों की माने तो लगभग 5 दिन पूर्व इसी गोदाम में गाय कटान का कार्य हुआ था .
मुखबिर द्वारा पुलिस को बाद में सूचना मिली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगता पुलिस जभी से लगी हुई थी बुधवार रात पुलिस को भनक लग गई थी सुबह पुलिस ने रंगे हाथों मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर दिया देखने वाली बात है कि पुलिस गोदाम मालिक एवं किराए पर लेने वाले आमिर के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है क्या यह सब इनके बिना संभव था क्या अशोक विहार इकराम नगर लक्ष्मी गार्डन आदि बाहर से आकर इस प्रकार की घटना कर सकते थे.
Also Read