मांडा पुलिस ने किया एनकाउंटर –
प्रभारी निरीक्षक मय टीम के साथ थाना क्षेत्र में निवास कर रहे घुमंतू और बंजारा किस्म की व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए बाजारों एवं सुनसान स्थानों पर उनके रहने के बारे में पूछताछ पुलिस द्वारा की गई.
चेकिंग करते हुए लालगंज मिर्जापुर की तरफ से मस्तान शाह बाबा की तरफ दो व्यक्ति आते हुए दिखाई पड़े इस में पुलिस द्वारा रोक-टोक की गई तो फिर दोनों व्यक्ति पीछे मुड़कर पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग करते हुए भागने लगे.
उसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो प्रदीप कुमार जोशी उर्फ जोशी खरवार पुत्र अनिल खरवार निवासी ग्राम ऑन सोन डेहरी थाना डेहरी बाजार जिला रोहतास बिहार के पैर में गोली चालेगी इससे वह घायल हो गया.
पुलिस उसको गिरफ्तार करने के बाद उपचार हेतु अस्पताल ले गई जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके अतिरिक्त पकड़े गए दूसरे व्यक्ति जिसका नाम अनिल खरवार पुत्र सुरेंद्र खरवार ग्राम देहरी ओशन सोल्ड थाना डिग्री बाजार जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 20 वर्ष थी.
दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक अलग तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर और दो आदत जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना मांडा पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई और उनको गिरफ्तार करके जेल भेजने की भी कार्रवाई की गई.
इसमें से जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं उसमें प्रदीप कुमार जोशी उर्फ जोशी खरवार पुत्र अनिल खरवार ग्राम ऑन सोन डेहरी थाना डेहरी बाजार जिला रोहतास के खिलाफ कौंधियारा थाने में और थरवई थाने में कई सारे मुकदमे दर्ज पाए गए हैं