अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टा और हथियार बनाने के उपकऱण बरामद

Illegal gun factory busted, country-made pistol and weapon making equipment recovered

.झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मुंगेर में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा दिये गये इनपुट के आधार पर पुलिस ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सात माइल रोड स्थित एक घर में स्थानीय पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की.

इसके बाद पुलिस ने इस घर में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से देसी कट्टा और हथियार बनाने के उपकऱण बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

पकड़े गये दोनों आरोपियों से बिष्णुगढ़ एसडीपीओ ने सिलवार स्थित मुफस्सिल थाना में की. हजारीबाग एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई बता दें कि बिहार के मुंगेर जिले से पक़डे गये आरोपियों की निशानदेही पर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार एसटीएफ की टीम ने बिहार के मुंगेर जिले से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई .

जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली. विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा मिनी गन फैक्ट्री में छापामारी की गयी, जहां से भारी मात्रा में देसी बंदूक, देसी कट्टा और देसी पिस्तौल बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये गये हैं.

इसके अलावा मिनी गन फैक्ट्री से कई तैयार हथियार भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को नहीं थी भनक बता दें कि यह अवैध मिनी गन फैक्ट्री बिष्णुगढ़ थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर चलायी जा रही थी. पर इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी थी.

फिर इसके बाद बिहार एसटीएफ ने जब मुंगेर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब उनकी निशानदेही पर ये कार्रवाई की गयी. तब जाकर पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और मिनी गन फैक्ट्री से दो आरोपियों के साथ हथियार और हथियार बनाने के उपकरण .

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से 52 सेमी पिस्टल, 39 पिस्टल बट, दो मोटरसाइकिल, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन, जेनरेटर, मिलिंग मशीन व कई उपकरण बरामद हुए हैं. अवैध मिनी गन फैक्ट्री के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...