Meftal: (Mefanimic Acid) दर्द निवारक दवा मेफ्टॉल के सेवन से शरीर में हो सकता है प्रतिकूल प्रभाव, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) के द्वारा दी गयी चेतावनी को प्रमुखता से लेने के लिए देश भर के फार्मासिस्टों को आगाह किया है।
आयोग ने अलर्ट में कहा कि PvPI डाटाबेस से प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं के प्रारंभिक विश्लेषण से ड्रेस सिंड्रोम का पता चला है। ड्रेस सिंड्रोम कुछ दवाओं के कारण होने वाली एक गंभीर एलर्जी है।
भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) ने दर्द निवारक दवा मेफ्टॉल (Mefanimic Acid) के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें स्वास्थ्य पेशेवरों और मरीजों को दर्द निवारक दवा के प्रतिकूल असर की निगरानी की सलाह दी गई है। आमतौर पर मासिक धर्म के दौरान दर्द और गठिया के दर्द से राहत के लिए यह दवा दी जाती है।
बुखार व दांत दर्द में भी इसे दिया जाता है। आईपीसी ने 30 नवंबर को जारी चेतावनी में कहा है कि फार्मा को विजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया डाटा के विश्लेषण से दवा के प्रतिकूल प्रभाव का पता चला है। स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और मरीजों/सेवन करने वालों को सलाह दी जाती है कि वे संदिग्ध दर्द निवारक दवा मेफ्टॉल (Mefanimic Acid) के उपयोग से जुड़ी प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (एडीआर) की संभावना पर बारीकी से नजर रखें.