लोनी में गौतस्करों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया सम्मानित-
लोनी में गौतस्करों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया सम्मानित, कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप लोनी में गौतस्करों पर कठोर कार्यवाही रहेगी जारी
गुरुवार को लोनी में 7 गौतस्करों का एनकाउंटर करने वाली ओलिस टीम का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गौतस्करों की एक्टिविटी को देखते हुए सख्त कार्यवाही के लिए कहा गया था। आज लोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है अपने जान की परवाह न करते हुए एक बड़े गैंग के 7 लोगों का एनकाउंटर करना काबिले तारीफ और अद्भुत वीरता का परिचायक है।
पूरे प्रदेश में इतने बड़े लेवल का एनकाउंटर हुआ हो, मुझे याद नहीं है। लोनी की पुलिस पर आज मुझे गर्व है। साथ ही लोनी पुलिस ने प्रदेश सरकार को गौरवांवित किया है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गौरक्षा के संकल्प को सार्थक सिद्ध किया है और रामराज्य की जो बात सरकार कहती है उसे सच साबित किया है।
प्रदेश सरकार की तरफ से मैं एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसवालों, एसपी देहात, एसएसपी गाजियाबाद का धन्यवाद प्रकट करता हूँ। पूरी सरकार गौतस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम में उनके साथ खड़ी है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु पत्र भी लिखूंगा जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा रहें और वो दुगुनी ऊर्जा से गौकशी और गौतस्करों के खिलाफ लोनी और गजियाबाद के आसपास अपनी मुहिम को अंजाम दे सकें।
साथ ही विधायक ने गौकशी और गौतस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं गौतस्करों और गौकशी में शामिल लोगों को कहना चाहता हूं आज का एनकाउंटर तो ट्रेलर मात्र था अगर अपनी हरकत से बाज नहीं आये तो लोनी की पुलिस उन्हें परलोक भेजने का काम करेगी।
Also Read