उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन और रंगारंग कार्यक्रम

prof dr suresh sharma prayagraj
prof dr suresh sharma prayagraj
https://www.youtube.com/watch?v=HKrOOf3yZgQ

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत शुक्रवार 1 दिसंबर 2022 से राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन और रंगारंग कार्यक्रम एक बार फिर से होने जा रहा है.यह मेला 1 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित होने जा रहे इस सेल पर मेले में देश के 22 राज्यों के शिल्पकार अपनी शिल्प उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे ,साथ ही लोग विभिन्न प्रांतों के व्यंजनों का स्वाद शिल्प मेले में ले सकेंगे।

यह शिल्प मेला प्रयाग वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है ,मेले में हर दिन देश के कई राज्यों के लोक कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी मेले में खासतौर पर आदिवासी लोक शास्त्री उपर शास्त्री गायन वादन के साथ ही नृत्य से युवा पीढ़ी को जोड़ने की कोशिश की गई है.

राष्ट्रीय सिर्फ मेले में कर्नाटक का सिल्क सूट एवं अन्य उत्पाद मध्यप्रदेश की हैंड एंब्रायडरी ,झारखंड बिहार के सिल्क वस्त्राल ,जयपुरी रजाई या कई प्रदेशों के स्टोन ज्वेलरी, कई प्रदेशों की साड़ियां ,हैदराबाद का मशहूर मोती बंगाल की धान ज्वेलरी चटाई, ड्राई फ्लावर कई प्रदेशों के चर्म शिल्प राजस्थान का स्टोन कार्विंग टेराकोटा की फुलवारी जूती मुरादाबाद के पीतल के बर्तन भगवान की पोशाक लकड़ी के खिलौने मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।

एनसीजेडसीसी के राष्ट्रीय शिल्प मेले में कई सेलिब्रिटी कलाकार भी आ रहे हैं ,भोजपुरी लोक गायिका मैथिली ठाकुर चंदन तिवारी तंबूरा का भजन गायक मनीष अग्रवाल गजल गायक रजब अली लोक गायक किशोर चतुर्वेदी मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति देने वाली मुख्य आकर्षण है।

नई दिल्ली कर्नाटक वाराणसी विहार त्रिपुरा उड़ीसा के विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुति देंगे मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आमंत्रित लगभग 450 लोग कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे ,इसके अतिरिक्त 22 राज्यों के लजीज व्यंजनों एवं ढेरों के भी मेले का आकर्षण होंगे या मेला 12 दिसंबर तक चलेगा।

Also Read

Fact Check श्रद्धा वाकर एक ईसाई लड़की है और आफताब एक मुस्लिम लड़का -श्रद्धा वाकर मर्डर केस

Buduan Murder: बदायूं ट्रिपल मर्डर में 4 अरेस्‍ट, घर में घुसकर हुई थी हत्‍या

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...