मेजा में नाबालिग बच्ची के साथ हुआ बलात्कार पुलिस ने लिखी छेड़छाड़ की रिपोर्ट,आप पार्टी का आरोप
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यछ अल्ताफ अहमद ने प्रेस वार्ता करके ऊंचडीह में नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार में पुलिस के लचर रवैए के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया की यह पूरी घटना ऊंचडीहमज़ा सुमेरी का पुरवा की है।
२१ नवम्बर की रात को आरोपी —— भारतीय पुत्र —-भारतीय ने पड़ोस की रहनेवाली नाबालिग बच्ची को जबरजस्ती अपहरण करके बगीचे में ले गया और रात भर बलात्कार किया ,फिर सुबह धमकी देते हुए कहा की अगर तुमने घर में बताया तो सबको जान से मार दूंगा।
पीड़ित की माँ ने बताया की आरोपी लगातार धमकी दिला रहा है की उसने इससे पहले भी कई अपराध किया है। पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।
उसने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया और पीड़िता की माँ ने आगे बताते हुए कहा की आरोपी का चाचा जिला पंचायत सदस्य है ,और भाजपा का कार्यकर्ता है।
पीड़िता कप्तान के ऑफिस गयी थी पर कप्तान साहब से मुलाकात नहीं हो सकीय थी।
आम आदमी पार्टी प्रयागराज की महिला जिलाध्यछ पूनम सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रयागराज के कप्तान साहब से अपील किया की पीड़िता को इन्साफ दिलाये।
आरोपी के ऊपर पास्को एक्ट और बलात्कार की धरा जोड़ने की उन्होंने पुलिस से मांग की।
इसके साथ उन्होंने यह भी मांग की ,पीड़िता और उन्हें पुलिस सुरछा मुहैया कराई जाए ।
यह भी पढ़े
बवासीर के लिए भोजन: बवासीर से लड़ने के लिए 15 खाद्य पदार्थ Diet Plan for Piles Patients
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यछ अल्ताफ अहमद ने प्रेस वार्ता करके ऊंचडीह में नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार में पुलिस के लचर रवैए के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया की यह पूरी घटना ऊंचडीहमज़ा सुमेरी का पुरवा की है।
२१ नवम्बर की रात को आरोपी —— भारतीय पुत्र —-भारतीय ने पड़ोस की रहनेवाली नाबालिग बच्ची को जबरजस्ती अपहरण करके बगीचे में ले गया और रात भर बलात्कार किया ,फिर सुबह धमकी देते हुए कहा की अगर तुमने घर में बताया तो सबको जान से मार दूंगा।
पीड़ित की माँ ने बताया की आरोपी लगातार धमकी दिला रहा है की उसने इससे पहले भी कई अपराध किया है। पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।
उसने पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाया और पीड़िता की माँ ने आगे बताते हुए कहा की आरोपी का चाचा जिला पंचायत सदस्य है ,और भाजपा का कार्यकर्ता है।
पीड़िता कप्तान के ऑफिस गयी थी पर कप्तान साहब से मुलाकात नहीं हो सकीय थी।
आम आदमी पार्टी प्रयागराज की महिला जिलाध्यछ पूनम सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रयागराज के कप्तान साहब से अपील किया की पीड़िता को इन्साफ दिलाये।
आरोपी के ऊपर पास्को एक्ट और बलात्कार की धरा जोड़ने की उन्होंने पुलिस से मांग की।
इसके साथ उन्होंने यह भी मांग की ,पीड़िता और उन्हें पुलिस सुरछा मुहैया कराई जाए ।
यह भी पढ़े