भाजपा सरकार में महंगाई के बढ़ते ,कामगार भुखमरी के कगार पर – सुरेश शर्मा

Rahul Gandi

मोदी नगर 6 अक्तूबर( चमकता युग) अखिल भारतीय कामगार फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई के चलते भुखमरी के कगार पर है, परंतु सरकार पूंजीपतियों के चुंगल से नहीं निकल पा रही है ।


महंगाई चरम सीमा पर है।सब्जी से लेकर देश में पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस,कारखाने बंद हो गये हैं। बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, आम आदमी तिलमिला उठा है।

यहाँ तक कि हाउस टेक्स की धनराशि सरकार ने इतनी बढ़ा दी है कि आमआदमी को धनराशि चुकाना मुश्किल हो रहा है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा है। महंगाई के चलते महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है । हमारामानना है कि अब मोदी लहर समाप्त हो चुकी है। जैसा कि हालही में हुए उप चुनाव में देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पार्टी को शिकस्त दी है।

ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा हिटलर की नीतियों का इस्तेमाल कर सरकार को चला रही है। अब भाजपा मतदाता को छोड़ कर मतदाता ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने की ठान ली है।क्योंकि देश से महंगाई कम करनी है , तो भाजपा सरकार को हटाकर आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी होगी ।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...