विष्णु यज्ञ तुलसी विवाह महोत्सव समिति के तत्वाधान में निकली एक विशाल शोभायात्रा
प्रयागराज श्री विष्णु यज्ञ तुलसी विवाह महोत्सव समिति के तत्वाधान में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के उपलक्ष में बलवा घाट चौराहा से एक विशाल शोभायात्रा महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक अमर वैश्य मुन्ना भैया, यजमान कृष्ण भगवान केसरवानी अध्यक्ष के अगुवाई में सैकड़ों नर नारियों ने कलश लेकर ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ कीर्तन करते हुए विष्णु भगवान का जयकारा लगाते हुए विभिन्न मोहल्लों जैसे मुट्ठीगंज, बांसमंडी ,मालवीय नगर, अहियापुर आदि मोहल्लों से होते हुए बाबा तारा राम संगत (पीली संगत) मालवीय नगर पर पहुंचकर धूमधाम के साथ समाप्त हुआ।
कार्यक्रम संयोजक यज्ञ आचार्य संतोष आनंद महाराज उर्फ बब्बू गुरु ने बताया कि वेदी पूजन, मंडप पूजन तथा हवन आदि का कार्यक्रम सात दिवसीय संपन्न होगा तथा पूर्णाहुति 16 नवंबर को अपराहन 3:00 बजे समाप्त होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंत लाल आजाद महामंत्री ,धर्मेंद्र केसरवानी ,संतोष केसरी, छोटे बाबू केसरवानी, अशोक गुप्ता, सुनील केसरवानी उर्फ पप्पू, सारिका यादव, निशा केसरवानी, लता उपाध्याय, कुसुम केसरवानी,कंचन शर्मा, वैष्णो मणि केसरवानी,संगीता केसरी, पूनम अग्रवाल, गीता गुप्ता, ममता मिश्रा, सुधा गौड़ आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे l