PUBG NEW STATE भारत समेत 200 देशों में एक साथ लॉन्च BAN को दिखाया ठेंगा
KRAFTON ने PUBG: NEW STATE को 200 से अधिक देशों में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ग्लोबली लॉन्च किया। इसका ट्रेलर PUBG: NEW STATE के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। क्राफ्टोन ने ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च किया था। गेम तो लॉन्च हुआ लेकिन भारतीय यूजर्स को सर्वर की दिक्कत हो रही है। PUBG: NEW STATE को मोबाइल, पीसी के अलावा कंसोल पर खेला जा सकता है।
PUBG New State: PUBG का New State भारत में लॉन्च हो गया है. 11 नवंबर 2021 को यह 200 से अधिक देशों में Android और iOs दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो गया. PUBG New State की घोषणा फरवरी 2021 में की गई थी.
इसे बनाने वाली कंपनी Krafton ने दावा किया था कि घोषणा के बाद ही कंपनी को 50 मिलियन से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन मिला था. इस गेम में क्या-क्या है नया और कैसे आप करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन. आइए जानते हैं अगली स्लाइड्स में.
PUBG New State साल 2050 के टाइमलाइन पर बेस्ड है. नए गेम में PUBG Mobile या BGMI की तुलना में ज्यादा अच्छा ग्राफिक्स और गेम-प्ले दिया गया है. इसमें गेम-प्ले मैप भी पहले से बेहतर होगा.
इस नए मोड में LED लाइट वाले कई व्हीकल्स, ड्रोन और अन्य चीजें जोड़ी गईं हैं. इसमें Troi, Erangle समेत 4 मैप दिए गए हैं. नए गेम में अच्छा वेपन कस्टमाइजेशन, नए वाहन, ड्रोन शॉप और कई अन्य चीजें जोड़ी गईं हैं.
इसमें आपको एक नया स्टेशन मैप का ऑप्शन मिलेगा. यहां कई क्रेट्स और रुके हुए ट्रेन कम्पार्टमेंट दिए गए हैं. आपको इन्हीं में गेम खेलना होगा. यह मैप नजदीक फाइट के लिए है. इसमें लंबी दूरी तक मार करने वाले राइफल बहुत कम दिखेंगे.
यह मोड 4×4 गेम मोड होगा. इसे 10 मिनट तक खेला जा सकेगा. इसमें 40 किलिंग करने वाला विनर हो जाएगा. इसमें Stim शॉट्स का इस्तेमाल करके हेल्थ को रीजेनरेट किया जा सकेगा.
इस नए गेम में गेम-प्ले फीचर Trunk जोड़ा गया है. इसमें खिलाड़ियों को अपने हथियार, आर्मर और कंज्यूमेबल आइटम्स को स्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा. अपने फेवरेट हथियार को गनफाइ में स्वीच किया जा सकेगा.
इसे बनाने वाली कंपनी Krafton ने दावा किया था कि घोषणा के बाद ही कंपनी को 50 मिलियन से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन मिला था.
यह भी पढ़े