अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार ने अनुप्रिया पटेल को ज्ञापन दिया

As per the guidelines of All India Pharmacist Association National President Shashi Bhushan Singh, a memorandum was given to the Honorable Union Health Minister Mrs. Anupriya Patel under the leadership of State President Shiv Kumar.
As per the guidelines of All India Pharmacist Association National President Shashi Bhushan Singh, a memorandum was given to the Honorable Union Health Minister Mrs. Anupriya Patel under the leadership of State President Shiv Kumar.

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह जी के दिशानिर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार जी के नेतृत्व में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी से मिलकर सिड्युल K को समाप्त कराने, होलसेल मेडिकल पर भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता, नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017 के बिंदु 11.4 के तहत CHO भर्ती के लिए फार्मासिस्ट को ब्रिज कोर्स के लिए अहर्य किए जाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए जाने सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया,

माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया है फार्मासिस्ट के सभी मुद्दों पर अमल किया जायेगा , इस अवसर पर साथ में उपस्थित रहे मोहित कुमार मंडल उपाध्यक्ष आगरा, सुभाष रायकवार बुलेंदखणड आई.टी.सेल अध्यक्ष, धीरज शर्मा, विनीत पुरोहित, नयन शर्मा, पंकज मिश्रा, वीरेन्द्र पुरोहित, धनंजय दुवे, सुरेंद्र पटेल, उत्कर्ष मिश्रा, सतेंद्र राजपूत, राजेन्द्र राजपूत, कृष्णकांत तिवारी, विक्रम चौबे, देशपत यादव, अनेकेश राजपूत, सत्यम झा, अनुराग सेन, विनय सेन , यश मालवीय आदि फार्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे ।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...