Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बढ़ी ‘राम मंदिर’ मॉडल की डिमांड, घर-दफ्तर दुकान में रखने को बेताब भक्त

Ayodhya Ram Mandir Demand For 'ram Mandir' Model Increased Before The Consecration Of Ram Lalla, Devotees Are Desperate To Keep It In Home, Office And Shop.
Ayodhya Ram Mandir Demand for 'Ram Mandir' model increased before the consecration of Ram Lalla, devotees are desperate to keep it in home, office and shop.

Ayodhya Ram Mandir: (Reliable Media)अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का समय पास आ रहा है. इसको लेकर मंदिर से जुड़ी यादगार वस्तुओं की मांग जोर पकड़ रही है. प्रयागराज में एक लाख राम मंदिर के मॉडल तैयार किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि राम मंदिर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

    अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के मॉडल की बढ़ी डिमांड

    संगम नगरी प्रयागराज में राम मंदिर के मॉडल की बढ़ी डिमांड

    प्लाईवुड और लकड़ी से बने राम मंदिर को मॉडल को लेकर भक्तों में उत्साह

    प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्त मंदिर के मॉडल को घरों में स्थापित करना चाहते हैं

Ayodhya Ram Mandir Demand For Ram Mandir Model Increased Before The Consecration Of Ram Lalla Devotees Are Desperate To Keep It In Home

अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही राम मंदिर के मॉडल की डिमांड भी तेज हो गई है. संगम नगरी प्रयागराज में राम भक्तों के लिए अयोध्या के श्रीराम मंदिर के मॉडल को प्लाईवुड और लकड़ी से तैयार किया जा रहा है. इस मॉडल को अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की तरह से ही तैयार किया गया है.

प्रभु श्री राम का मंदिर जैसा है मॉडल

मंदिर की डिजाइन ठीक उसी तरह की है जैसे अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है. मंदिर के शिखर से लेकर पिलर और गर्भ गृह तक को इस मॉडल के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है. इस ख़ास मॉडल की डिमांड भी काफी है. राम भक्त प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपने घरों में सुशोभित करने के लिए मंदिर के मॉडल को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित क्रिएशन प्वाइंट पर एक लाख के करीब मंदिर के मॉडल को तैयार करने का ऑर्डर है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ जाएगी.

पचास हजार से ज्यादा के मंदिर मॉडल का ऑर्डर

प्रभु श्रीराम मंदिर के इस खास मॉडल को तैयार करने वाले Mahesh Vishwakarma बताते हैं कि इसके लिए वह तीन शहरों के कारीगरों की मदद ले रहें है.  उन्होंने बताया कि मॉडल को तैयार करने में गोरखपुर और वाराणसी से भी कारीगरों की मदद ली गई है. लकड़ी और प्लाईवुड के मिक्सप के जरिए इसको निर्मित किया गया है.

Mahesh Vishwakarm के मुताबिक अभी तक पचास हजार से ज्यादा के मंदिर मॉडल का ऑर्डर राम भक्तों ने दिया है.  उन्होंने बताया कि जिस तरह से अचानक मंदिर मॉडल की डिमांड में तेजी आई है, उससे अनुमान है कि दिसंबर के आखिर तक यह संख्या लाखों में पहुंच सकती है. 

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...