Prayagraj माघ मेला में 21 दिसंबर से शुरू होगा जमीन का आवंटन, 14 थाने व 38 पुलिस चौकियां व 15 अग्निशमन केंद्र बनाए जाएंगे

Allotment Of Land Will Start In Prayagraj Magh Mela From December 21, 14 Police Stations, 38 Police Posts And 15 Fire Stations Will Be Built.
Allotment of land will start in Prayagraj Magh Mela from December 21, 14 police stations, 38 police posts and 15 fire stations will be built.

Prayagraj News ,(Reliable Media Rakesh Pandey )महाकुंभ 2025 के ट्रायल के रूप में आयोजित होने जा रहे माघ मेला 2024 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में मंगलवार को मेला सलाहकार समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक में 21 दिसंबर से जमीन आवंटन करने पर सहमति बनी। भूमि आवंटन तीन जनवरी तक चलेगा। सबसे पहले दंडी स्वामी नगर बसाने के लिए जमीन दी जाएगी।

महाकुंभ 2025 के ट्रायल के रूप में आयोजित होने जा रहे माघ मेला 2024 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में मंगलवार को मेला सलाहकार समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक में 21 दिसंबर से जमीन आवंटन करने पर सहमति बनी। भूमि आवंटन तीन जनवरी तक चलेगा।

Allotment Of Land Will Start In Prayagraj Magh

सबसे पहले दंडी स्वामी नगर बसाने के लिए जमीन दी जाएगी

सबसे पहले दंडी स्वामी नगर बसाने के लिए जमीन दी जाएगी। इसके बाद खाक चौक, आचार्यबाड़ा को जमीन आवंटित होगी। समिति की बैठक में मेला में कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।

मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि इस बार एक सेक्टर बढ़ा है। पांच के स्थान पर छह सेक्टर बसाया जाएगा। संगम की रेती पर कुल लगभग 770 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेला बसाया जाएगा। इस बार एक पांटून पुल बढ़ाकर उसकी संख्या छह की जा रही है। इसी तरह जल निगम 17 अस्थायी पेयजल नलकूप लगाएगा। लगभग 200 किमी जलापूर्ति पाइप लाइन और 70 किमी ड्रेनेज पाइप डाली जाएगी।

80 हजार कनेक्शन देने का बनाया गया लक्ष्य पीडब्ल्यूडी 30 चकर्ड प्लेट की प्रमुख सड़कें बनाएगा

पीडब्ल्यूडी 30 चकर्ड प्लेट की प्रमुख सड़कें बनाएगा। पावर कार्पोरेशन 21 विद्युत उपकेंद्र बनाएगा, जबकि 350 किमी एलटी लाइन दौड़ाएगा। कुल लगभग 80 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य है। मेला क्षेत्र में 165 हाईमास्ट लगाए जाएंगे। पहली बार मेला में हाईब्रिड सोलर एलईडी का ट्रायल के तौर पर प्रयोग होगा।

एसएसपी मेला राजीव नारायण मेला ने बताया कि पुलिस भी एक थाना बढ़ाकर 14 थाने बनाएगा, जबकि 38 से बढ़ाकर 41 पुलिस चौकियां होंगी। बैठक में डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा पांडेय, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी, डा.आनंद सिंह के अलावा डा.कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य, अच्युत प्रपन्नाचार्य, धराचार्य, अखिलेशाचार्य, रामाश्रम शास्त्री भी मौजूद रहे।

कल्पवासियों की संख्या बढ़ाने की हो कोशिश: महापौर गणेश केसरवानी

महापौर ने कहा कि माघ मेला में कल्पवासियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। मेला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कल्पवासियों के बजाय संस्थाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि कल्पवासी ही मेला की आस्था हैं।

कहा कि किसी भी समस्या को लेकर संवाद आवश्यक है। इसलिए मेला जैसे आयोजन में संवादहीनता न होने पाए। महापौर से समिति के सदस्यों के साथ साधु-संतों ने मांग उठाई कि मेला के आसपास के मोहल्लों में भी नगर निगम तेजी से विकास कार्य कराए।

प्रकाशन समूह राजीव प्रकाशन के मालिक पीयूष रंजन अग्रवाल के मुंबई, दिल्ली और प्रयागराज समेत कई ठिकानों पर आयकर छापा

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...