यूपी: अधेड़ दलित व्यक्ति ने मूक-बधिर महिला से किया दुष्कर्म, अब पीड़ित परिवार पर लगाया गया एससी एसटी एक्ट

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता मूक-बधिर और दिव्यांग किशोरी के माता-पिता के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पत्नी की तहरीर और कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मामले ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।
रेप केस: सितंबर में हुए थे बड़े खुलासे

सितंबर में हिंदुआरी चौकी क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही 14 वर्षीय मूक-बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पड़ोस में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति जो किशोरी का मामा था, पर एक साल तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगा था। घटना का खुलासा तब हुआ जब किशोरी ने अस्पताल परिसर में मृत बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


आरोपी की पत्नी का दावा: मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप एससी एसटी एक्ट

इस मामले के बाद आरोपी की पत्नी ने नया मोड़ लाते हुए पीड़िता के माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि पीड़िता के माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राबर्ट्सगंज पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता के माता-पिता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। न्याय की राह में नया मोड़, पुलिस कर रही जांच इस मामले ने पहले ही लोगों का ध्यान खींचा हुआ था और अब आरोपी की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों ने इसे और पेचीदा बना दिया है।

पुलिस ने कहा है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और जल्द ही तथ्यों को सामने लाएगी। इस घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार पर अब सामाजिक और कानूनी दबाव बढ़ रहा है। स्थानीय लोग पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

उधारी के पैसे वापस लेने गई महिला से की मारपीट, दी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी, FIR दर्ज

बेडकरनगर- एससी एसटी एक्ट के दुरूपयोग का नया मामला उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां   दिए हुए उधार पैसे वापस मांगने पर पीड़ित महिला के साथ मारपीट की गई हैं। साथ ही झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी गई हैं। जिसके बाद पीड़ित महिला ज्योति सिंह पति विनोद सिंह ने जलालपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई हैं।

पूरे मामले को दलित बनाम सवर्ण बनाने की धमकी

पूरा मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र चक बढ़नपुर गाँव का है, जहां पीड़ित महिला ज्योति सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने उषा देवी और उसके पति इंद्रजीत निवासी ग्राम पेठिया को जरूरत पढ़ने पर ढाई लाख रुपये उधार दिए थे और जब उधार दिए रूपये वापस मांगें तो दोनों पति-पत्नी रूपये लौटाने के नाम पर आनाकानी करने लगे।

इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने बताया कि बीते दिनों जब वह अपने रूपये मांगने उषा देवी और उसके पति इंद्रजीत के घर गई तो विपक्षी गणों ने एकजुट होकर पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिसमें उसे हाथ में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित महिला ज्योति सिंह का कहना है कि विपक्षीगणों ने धमकी दी कि वह दलित समुदाय से आतें है और इस पूरे मामले को दलित बनाम सवर्ण बनाकर उसको एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमें में फंसा देगें।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...