प्राणघातक हमले में घायल हिन्दू युवक की हालत बिगड़ी ,प्रयागराज रेफर

The condition of Hindu youth injured in the fatal attack deteriorated, referred to Prayagraj

प्रतापगढ़  ,7 मई 2022- प्राणघातक हमले में घायल युवक की हालत बिगड़ने पर जिला स्प्ताल के डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। हमला करने वाले सभी आरोपी फरार है जिनकी तलाश के लिए कई टीम लगातार दबिश दे रही है।

मांधाता ग्राम मिश्रपुर निवासी अभिषेक सिंह को एक विशेष समुदाय (अरब के धर्म को माननेवाले ) के 10 लोगों ने मिलकर  युवक के ऊपर धारदार हथियार से किया था  जिसमें अभिषेक सिंह के सिर में आई थी गंभीर चोटे इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में कराया गया था भर्ती जहां हालात बिगड़ने पर डाक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर किया है।

घटना को लेकर शुरू हुई सियासत

घटना के बाद कथित तौर पर आरोपियों के घर पहुंची पुलिस पर बुलडोज़र चलाये जाने की खबर के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को  आरोपियों के घर पहंचकर मदद का भरोसा दिया जिसके बाद से इलाके के लोगो में गुस्सा और आक्रोश है.

और दर्ज़नो युवाओ ने रानीगंज के सप विधायक डॉ आर के वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक विशेष समुदाय (अरब के धर्म को माननेवाले ) के लोगो को संरक्षण देने का आरोप लगाया तो वही  समाजसेवी धर्मराज सिंह उर्फ लल्लू अपराधियों  गिरफ्तारी की मांग की है

पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपियों की गिरफ्तारी का शुरू किया प्रयास

प्राणघातक हमले में घायल युवक का पुलिस ने बयान लेने के बाद विधि सम्वत कार्यवाही का आश्वाशन दिया था लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगो में आक्रोश है। 

क्षेत्राधिकारी डॉ0 अतुल अंजान त्रिपाठीने बताया कि युवक को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रिफर किया गया है वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बराबर दबिश दे रही है हम जल्द ही अपराधियों को पकड़कर उचित कार्रवाई कर जेल भेजेंगे।

प्रतापगढ़ जिले के मांधाता क्षेत्र में मिश्रपुर मुश्तर्का गांव निवासी अभिषेक सिंह (रिशु) दोपहर में बाजार से अपने घर लौट रहा था तभी घात लगाए बैठे एक विशेष समुदाय (अरब के धर्म को माननेवाले ) के लोगों ने धारदार हथियार से युवक के ऊपर हमला कर मारा पीटा जिसमें युवक को गंभीर चोटे आई

वही लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली मान्धाता में देते हुए घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए मांधाता पीएचसी लाए जहां युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने युवक को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया

इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी डॉ0 अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है दूसरा पक्ष (अरब के धर्म को माननेवाले ) जिसने मारपीट की है उसमें से कुछ लड़के जेठवारा थाना के बताए जा रहे हैं अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश हेतु मांधाता व जेठवारा दोनों की संयुक्त टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है.

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...