प्रयागराज मंडल के पदाधिकारियों ने नवांगत असिस्टेन्स कमिश्नर औषधि प्रसाधन श्री संजय जी का हार्दिक स्वागत किया
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यछ शशिभूषण सिंह के निर्देशन में प्रयागराज मंडल के पदाधिकारियों ने नवांगत असिस्टेन्स कमिश्नर औषधि प्रसाधन श्री संजय जी का हार्दिक स्वागत किया।
पूर्व में भी श्री संजय जी जहाँ कही भी कार्यरत थे ,वहां फार्मासिस्टों का बहुत सहयोग किया। श्री संजय जैसे दयालु और विनम्र अधिकारी को अपने बीच पाकर प्रयागराज मंडल के सभी फार्मासिस्ट प्रफुल्लित थे।
नागेन्द्र शुक्ला उपाध्यछ अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भगवान् बजरंग बलि की तस्वीर श्री संजय जी को भेट की।
श्री संजय ने उनसे तस्वीर लेते हुए संगम स्थिस्थ बड़े हनुमान जी के बारे में पुछा तो नागेंद्र शुक्ल जी ने बताया की लेटे हुए हनुमानजी की महान प्रतिमा दक्षिणाभिमुखी और 20 फीट लंबी है। उन्होंने बताया की ,माना जाता है कि यह धरातल से कम से कम 6 -7 फीट नीचे है। संगम नगरी में इन्हें बड़े हनुमानजी, किले वाले हनुमानजी, लेटे हनुमानजी और बांध वाले हनुमानजी के नाम से जाना जाता है। इस प्रतिमा के बारे ऐसा माना जाता है कि इनके बाएं पैर के नीचे कामदा देवी और दाएं पैर के नीचे अहिरावण दबा है। उनके दाएं हाथ में राम-लक्ष्मण और बाएं हाथ में गदा शोभित है। बजरंगबली यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
नागेंद्र शुक्ल की उपरोक्त जानकारी को बहुत उपयोगी मानते हुए श्री संजय जी ने कहा की वह अवस्य लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन करने जायेंगे ,और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
प्रशांत सिंह ने माल्यापर्ण करके श्री संजय जी का स्वागत किया और नगर अध्यछ पार्थ शुक्ल ने हनुमान जी का प्रसाद श्री संजय को भेट किया।
इस अवसर पर आशीष यादव ,विवेक केसरी ,मुकुल मौर्या ,रितेश जायसवाल,हर वरद सिंह,समर बहादुर मौर्या,अरविन्द कुमार गुप्ता ,पदमकांत दिवेदी ,सुनील यादव ,गंगा सोनी ,राकेश पांडेय आदि फार्मासिस्ट उपस्थित थे।