SDM Jyoti Maurya की जेठानी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर, मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप

Sister-in-law of SDM Jyoti Maurya lodged FIR against her husband, alleging assault and harassment

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के बाद उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। अध्यापिका शुभ्रा ने जीएसटी कार्यालय में कार्यरत अपने पति विनोद समेत ससुरालियों के खिलाफ धूमनगंज थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। शुभ्रा ने थाना में 13 जुलाई को लिखित शिकायत दी थी। इसके पहले ज्योति ने भी पति आलोक पर भी प्रताड़ित करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) के बाद उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। अध्यापिका शुभ्रा ने जीएसटी कार्यालय में कार्यरत पति विनोद समेत ससुरालियों के खिलाफ धूमनगंज थाना में एफआइआर दर्ज कराई है।

शुभ्रा बोली- इंटेलिजेंस अधिकारी बताकर की थी शादी

कालिंदीपुरम निवासी शुभ्रा शिक्षिका हैं। आरोप है कि उनके पति जीएसटी में कार्यरत हैं, लेकिन शादी से पहले खुद को इंटेलिजेंस अधिकारी बताया था। यह भी आरोप है कि विनोद मौर्या अक्सर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। इससे परेशान शुभ्रा ने रविवार को धूमनगंज थाने में तहरीर दी है।

ज्योति मौर्य ने भी लगाए थे पत‍ि पर गंभीर आरोप

इससे पहले ज्योति मौर्य ने पंचायती राज विभाग प्रतापगढ़ में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत पति आलोक समेत कई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। ज्योति ने अदालत में तलाक के लिए भी मुकदमा किया है, जिस पर जल्द ही सुनवाई होनी है।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...