प्रयागराज में गृह कर की स्व मूल्यांकन प्रणाली लागू हो गई है
प्रयागराज में गृह कर की स्व मूल्यांकन प्रणाली लागू हो गई है भवन स्वामी अब खुद अपने घर का क्षेत्रफल तय कर सकेंगे. भवन स्वामियों को पानी के मूल्य में इस लैब से भी राहत मिलेगी नगर निगम सदन ने रविवार को चालू वित्त वर्ष के बजट पर बैठक में दोनों संकल्प पारित किए गृह कर से राहत देने के लिए sw.kar व्यवस्था तुरंत लागू कर दी गई है इसके तहत भवन स्वामी को एक शपथ पत्र में अपने घर के उपयोगी और अन्य क्षेत्र का ब्यौरा भरकर नगर निगम में जमा करना होगा .
नगर निगम इसी के आधार पर गृह कर तय करेगा नगर निगम प्रशासन अभी तक जीआईएस सर्वे के आधार पर गृह करका बिल जारी कर रहा था सर्वे में 90 हजार से अधिक भवनों का ग्रह कर कई गुना बढ़ने से भवन स्वामी आक्रोशित थे भवन स्वामियों को राहत देने के लिए मिनी सदन में जी आईएस ए सर्वे वापस लेने का प्रस्ताव लाया गया प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी बीके दिवेदी से सुझाव लेने के बाद अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने स्व मूल्यांकन गृह कर लागू कराने का संकल्प पारित कराया
पानी के बिल के मुद्दे पर अधिकारी और पार्षदों की कमेटी के सुझाव सदन के पटल पर रखे गए जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव से सलाह लेने के बाद के भवनों के वार्षिक मूल्यांकन का 12.5% जलकर लेने का संकल्प पारित किया गया बैठक के बाद अध्यक्ष ने बताया कि पानी के बिल पर पारित संकल्प शासन को भेजा जाएगा .
नए प्रस्ताव से जलकर की को भी क्षति नहीं होगी और भवन स्वामियों को राहत मिलेगी भवन स्वामियों को 2014 से भेजा गया पानी का एरियर भी वापस लेने का निर्णय हुआ इसे भी स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा जबकि Self assessment system of house tax has been implemented in Prayagraj लागू होने से भवन स्वामियों को बड़ी राहत मिल एगी भवन स्वामी और पार्षद यही मांग कर रहे थे