Prayagraj News: प्रयागराज में दर्दनाक हादसा,बिजली के खंभे से जा टकराई गाड़ी, 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Prayagraj News Tragic accident in Prayagraj, car collided with electric pole, 5 killed, CM Yogi expressed grief6

Rakesh Pandey/PoonamPandey(Reporter-Prayagraj )

सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के पोल से टकरा गई।

इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत छह की मौके पर ही मौत हो गई जान गंवाने वालों में एक बालिका भी शामिल है हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक घायल की मौत एसआरएन अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।

हंडिया टोल प्लाजा के पास हादसा सुबह करीब 6:40 पर हुआ ।  टवेरा गाड़ी क्रमांक यूपी 78 बीक्यू 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गई ।

जिससे मौके पर 4 महिला, एक वर्षीय बालक और एक किशोरी सहित कुल छह की मौत हो गई। मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी (40), रेखा पत्नी रमेश (32), कृष्णा देवी पत्नी  श्यामलाल (70), कविता पत्नी दिनेश (36) और एक वर्ष के श्लेश और नयाशा  (14) शामिल हैं।

घायलों में उमेश पुत्र श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, गोटू पुत्री रमेश, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि, चालक इरशाद समस्त निवासी शिवगढ़ को उपचार हेतु सीएचसी उपरदहा भेजा गया है। शवों को एंबुलेंस से एसआरएन मर्चरी के लिए भिजवा दिया गया है।

घटना के बाद भारी संख्या में भीड़ जुट गई। टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों के साथ हंडिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्रेन के माध्यम से कार को हटाया गया।   घटना के बाद कार के परखचे उड़ गए।

सूचना पाकर मृतकों और घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चारों तरफ चीख पुकार मची रही। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को एसआरएन अस्पताल भेजा। कुछ लोगों को स्थानीय सीएचसी भी भेजा गया।

हंडिया में सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। डीएम संजय कुमार खत्री ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। डीएम का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना में घायल चार लोगों को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने अस्पताल जाकर इलाज के बाबत जानकारी ली। साथ ही इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने की हिदायत दी।

इस दौरान मोतीलाल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एसपी सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने हंडिया हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों तथा घायलों को हर स्तर पर मदद दी जाएगी। के नियंत्रण एवं उपचार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में भी उप मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों तथा अफसरों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मृतक आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की भगवान से प्रार्थना की।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंडिया में सड़क हादसे में छह लोगों के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश देने सहित उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...