UP: STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बाप-बेटा समेत पांच नशा तस्कर दबोचे, 15 किलो चरस और तीन मोबाइल बरामद

Up Big Success For Stf, Five Drug Smugglers Including Father And Son Caught, 15 Kg Hashish And Three Mobile Phones Recovered.

Saharanpur News : Reliable Media)बरेली एसटीएफ की टीम ने सहारनपुर पुलिस के साथ मिलकर बाप-बेटा समेत पांच नशा तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 15 किलो चरस और तीन मोबाइल बरामद किए गए।

बरेली एसटीएफ और सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे की खेप के साथ पांच तस्करों को पकड़ा गया है। जिसमें दो महिलाएं और बाप-बेटा भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से 15 किलो चरस, तीन मोबाइल और 3300 रुपये की नगदी बरामद हुई।

बरेली एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सहारनपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसके बाद एसटीएफ व थाना मंडी पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बेहट अड्डे से बिहार के मोतिहारी जिले के रामढ़वा निवासी सूरज तिवारी, वीना पत्नी हरीबकाली, विंदा पत्नी सतेंद्र पांडे और सहारनपुर के मिर्जापुर निवासी अब्दुल वहाब व उसके बेटे फरदीन को गिरफ्तार किया गया।

तस्करों को थाना मंडी लाया गया

इसके बाद सभी तस्करों को थाना मंडी लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान नशा तस्कर अब्दुल वहाब ने बताया कि वह और उनका बेटा फरदीन मिर्जापुर क्षेत्र में चरस बेचते है। उसकी दोस्ती नेपाल के रहने वाले मास्टर से हैं। जब भी यहां पर माल मंगवाना हो तो फोन पर मास्टर से बातचीत हो जाती थी। जिसके बाद वह सूरज, विंदा और वीना के माध्यम से यहां पर माल भेज देता है।

नेपाल और बिहार से 20 हजार रुपये में लाते थे चरस


पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूरज, वीना और विंदा नेपाल बॉर्डर के पास रामगढ़वा बिहार में रहते हैं। इसलिए वह आसानी से नेपाल में आते-जाते रहते हैं। मास्टर इन तीनों के माध्यम से यहां पर चरस भेजता था। इसके एवज में इन तीनों को 20 हजार रुपये दिए जाते थे। शुक्रवार को भी तीनों आरोपी यहां पर माल की डिलीवरी करने के लिए आए थे। तभी पुलिस ने उन पर शिकंजा कस दिया।


शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...