Prayagraj लालू मित्तल – कैरी बैग के नाम पर पैकेजिंग मैटेरियल जप्त कर व्यापारियों का शोषण किया जाता है
मंडला आयुक्त प्रयागराज द्वारा गांधी सभागार में आयोजित एवं उनके आग्रह पर.
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय महिला व्यापार मंडल, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर जनपद प्रयागराज के पदाधिकारियों ने .
आज प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने ,रोकथाम के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिया और सुझाव, मांग भी की।
महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने कमिश्नर साहब को बताया कि किस तरह से कैरी बैग के नाम पर पैकेजिंग मैटेरियल जप्त कर के व्यापारियों का शोषण और उत्पीड़न किया जाता है ।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जब स्पष्ट आदेश जारी किया जा चुका है की छापामारी ,माल जप्त करना, जुर्माना आदि कार्यवाही पैकेजिंग मैटेरियल पर नहीं की जा सकती ना ही उसकी मोटाई का कोई मानक तय किया गया है,
चाहे वह 50 माइक्रोन ,75 माइक्रोन या 120 माइक्रोन की हो।जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी ने प्रशासन से कैरी बैग के तय मानक की सूची उपलब्ध कराने की मांग की।
संगठन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन आयुक्त संजय गोयल जी को दिया गया,दो ज्ञापन अलग-अलग दिए गए पहला ज्ञापन 5 सूत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल जी के आवाहन पर प्रदेश संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी , महानगर लालू मितल के नेतृत्व दिया गया।
ज्ञापन में मांग किया गया कि प्रदेश के जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों द्वारा चुनाव कराकर विधान परिषद चुनाव जाए, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, जीएसटी की ,खामियों को दूर किया जाए, वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू किया जाए, बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर रोक लगाई जाए, ऑनलाइन शॉपिंग पर पूर्णता रोक लगाने की की मांग की गई है,
दूसरी ज्ञापन में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा जनपद प्रयागराज में विभिन्न मोहल्ले में विभाग द्वारा लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक मीटर जो की मनमानी रीडिंग आने का विरोध, एवं मनमानी डग से बिजली का बिल भेजने एवं उसको ठीक करने के नाम पर उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न शोषण के साथ साथ दोहन, का आरोप लगाया है,
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला धर्मेंद्र जायसवाल,उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पवन यादव, महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद पार जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शर्मा, विशाल अरोड़ा
महामंत्री लाल चंद केसरवानी, कोषाध्यक्ष सुमित केसरवानी, जमुनापार जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश केसरी, महामंत्री शंकरलाल केसरवानी, अमित सिंह, बबलू रघुवंशी, नीरज कौशल, शेखर गुप्ता, हरेंद्र सिंह लाली सरदार,
मंजेश भारतीय, शशि शेखर श्रीवास्तव, महिला व्यापार मंडल की मंडल प्रभारी लक्ष्मी बहुगुणा, अनीता मिश्रा, जूही जायसवाल, श्रीमती मीनू देवी, पिंकी जयसवाल,मजू गुप्ता, गुंजन निषाद, प्लास्टिक के होलसेल रिटेलर और फैक्ट्री मालिक अलावा तमाम व्यापारी ने सहभागिता की ।