उत्तराखंड : स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ और डॉक्टरों के बंपर तबादले, देखें किसे कहां मिली तैनाती

Uttarakhand Bumper transfers of CMOs and doctors in the health department, see who got posted where
Uttarakhand Bumper transfers of CMOs and doctors in the health department, see who got posted where

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल कर छह जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को बदल दिया। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, बागेश्वर और टिहरी जिले में नए सीएमओ की तैनाती की गई है।

स्वास्थ्य विभाग में पांच सीएमओ समेत कुल 21 डॉक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से शुक्रवार को तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
डॉ. राजकेश पांडे को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली बनाया गया है। डॉ. प्रेम पोखरियाल जिला अस्पताल उत्तरकाशी को प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल उत्तरकाशी, डॉ. अनुराध धनिक जिला अस्पताल देहरादून से प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल गोपेश्वर चमोली, डॉ. सुनीता चुफाल संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय से संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र चंदरनगर, डॉ. केके अग्रवाल सीएमओ चंपावत से प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल रुद्रपुर, डॉ. देवेश चौहान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रभारी सीएमओ चंपावत, डॉ. कुमार आदित्य प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी से प्रभारी सीएमओ बागेश्वर बनाए गए।

डॉ. हरीश पंत को प्रभारी सीएमओ नैनीताल, डॉ. मधु जैन को प्रभारी निदेशक एनएचएम, डॉ. श्याम विजय को प्रभारी सीएमओ टिहरी, डॉ. दीपा रुवाली को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक टिहरी, डॉ. मनीष दत्त को मुख्य परामर्शदाता जिला अस्पताल हरिद्वार, डॉ. आरके सिंह को प्रभारी सीएमओ हरिद्वार, डॉ. विजयेश भारद्वाज को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल हरिद्वार के पद पर भेजा गया है।

डॉ. राज केश पांडे ने कहा कि शासन की मंशा के रूप में सभी लोगो को चिकित्सा मुहैया कराना उनकी प्राथमिक रहेगी ,और मोबाइल चिकित्सा वैन के माध्यम से दूर दराज़ के इलाको में रहनेवालों को भी वो अच्छी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलबध करवाएंगे .

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...