बीस हजार के ईनामिया को सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक एवं एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए गये अभियान मे क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल अनूपम शर्मा व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के विशेष प्रयास से गैंगस्टर का बीस हजार के ईनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली।
गैंगस्टर ऐक्ट का वांछित अभियुक्त जीतू पुत्र स्व.सुखराम निवासी बरई बंधवा थाना करारी के विरुद्ध थाना चरवा मे गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत था।
काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। एस ओ जी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और थानाध्यक्ष सराय अकिल अनूपम शर्मा ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इस अपराधी को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया।
बीस तारीख को मुखबिर की सटीक सूचना एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल को गैंगस्टर के अभियुक्त सम्बन्ध दी गई, सूचना पर पुलिस टीम मय फोर्स चिन्हित स्थान तालाब मोड़ /इछना मोड पर पहुंच गई .
जहा बीस हजार का इनामिया अभियुक्त जीतू छिपा था जिसे फोर्स ने हिकमत से गिरफ्तार करने मे सफल हो गई , गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा।
इनामिया अभियुक्त की गरफ्तारी से अपराधियो मे सनसनी मची है।
Also Read