GST on Toilet Use: IRCTC ने पेशाब करने पर वसूले224 रुपये,12 % देनी पड़ी GST-
Agra Cantt Railway Station: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज (IRCTC Executive Lounge) के वॉशरूम को 2 विदेशी सैलानियों (Foreign Tourists) से पांच मिनट इस्तेमाल किया. इसके बदले में IRCTC ने 224 रुपये वसूले. इसमें 12% GST भी शामिल है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे स्टेशन पर शौचालय (Toilet at Railway Station) का इस्तेमाल करने से पहले कृपया रेट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करलें. ऐसा ना करने पर आपको 12 फीसदी तक GST देना पड़ सकता है.
जी हां, ये सच है. सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, आगरा कैंट स्टेशन (Agra Cantt Station) पर एग्जीक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) के वॉशरूम को कुछ मिनटों के लिए इस्तेमाल करने के बदले दो पर्यटकों को 112-112 यानी 224 रुपये का भुगतान करना पड़ा.
पेशाब करने पर GST
हिन्दूस्तान की खबर के मुताबिक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गाइड आईसी श्रीवास्तव आगरा घूमने आए दो ब्रिटिश नागरिकों (Agra foreign tourists) को रिसीव किया. दोनों सैलानियों ने वॉशरूम जाने की इच्छा जताई. गाइड आईसी श्रीवास्तव उन्हें एक्जिक्यूटिव लाउंज ले गए. 5 मिनट के बाद जब वो वॉशरूम से वापस आए तो प्रति व्यक्ति 12 रुपये GST के साथ कुल 112 रुपये चार्ज किया गया. लाउंज के बाहर बैठे कर्मचारी ने उनसे दो लोगों के 224 रुपये मांगे. इसपर गाइड ने आपत्ति जताई लेकिन वो कर्मचारी नहीं माना जिसके बाद गाइड ने 224 रुपये अपनी तरफ से भुगतान किया.
गाइड आईसी श्रीवास्तव ने पर्यटन विभाग (Tourism Department) से भी इसकी शिकायत की है. भुगतान की गई राशि में 6 प्रतिशत जीएसटी और 6 प्रतिशत सी जीएसटी शामिल है. इसका मतलब ये हुआ कि शौचालय जाने के लिए भी 12 प्रतिशत जीएसटी ली गई है.
भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2022: कही सट्टेबाजी की वजह से तो नहीं हारा भारत –
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरे दो विदेशी सैलानियों से IRCTC ने पांच मिनट एग्जिक्यूटिव लाउंज का वॉशरूम इस्तेमाल के 224 रुपये ले लिए। इस बाबत गाइड ने रेलवे और पर्यटन विभाग से शिकायत की है।
ट्रेन से यात्रा करते हुए कभी आपको शौच लगी हो तो आपने कितने पैसे दिए हैं? ज्यादा से ज्यादा दो, पांच या दस रुपये। अगर आपसे कोई वॉशरूम इस्लेमाल करने के बदले 112 रुपये मांग तो आप क्या कहेंगे? आप कहेंगे ऐसा कहां होता है तो हम आपको बता दें कि ऐसा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर होता है और हुआ है।
मामला दरअसल ये है कि दो ब्रिटिश नागरिक आगरा घूमने दिल्ली से गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए आगरा कैंट पहुंचे। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गाइड आईसी श्रीवास्तव ने उन्हें स्टेशन पर रिसीव किया। इस दौरान दोनों सैलानियों ने वॉशरूम जाने की इच्छा जताई।
आईसी श्रीवास्तव उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद एक्जिक्यूटिव लाउंज ले गए। पांच मिनट के बाद जब वो वॉशरूम से वापस आए तो उन्हें बताया गया कि उन्हें प्रति व्यक्ति 100 रुपये प्लस 12 रुपये जीएसटी यानी कुल 112 रुपये देने होंगे।
लाउंज के बाहर बैठे कर्मचारी ने उनसे दो आदमी के 224 रुपये मांगे। इसपर गाइड ने आपत्ति जताई लेकिन वो कर्मचारी नहीं माना जिसके बाद गाइड ने 224 रुपये अपनी तरफ से भुगतान किया। आईसी श्रीवास्तव ने इस बारे में कहा कि रेलवे के इस तरह के नियमों से आगरा स्टेशन पर उतरने वाले सैलानियों के मन में आगरा के प्रति गलत छवि बनती है। गाइड ने पर्यटन विभाग से भी इसकी शिकायत की है।
इस मामले को लेकर आईआरसीटीसी के स्थानीय प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार के मुताबिक एग्जिक्यूटिव लाउंज में दो घंटे बिताने का चार्ज प्रति व्यक्ति 200 रुपये है। उन्होंने कहा कि सैलानियों ने वहां कुछ समय बिताया होगा इसलिए उन्हें चार्ज देना पड़ा।