अंकिता की मौत पर झारखंड CM के भाई बोले- ‘ये प्रेम प्रसंग का मामला है’

Jharkhand CM's brother said on Ankita's death - 'It is a matter of love affair'

Ankita Murder Case: BJP ने एक ऑडियो जारी किया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। ऑडियो में बसंत सोरेन अंकिता को ज़िंदा जलाने के मामले में बेहद विवादित बयान दे रहे हैं।

Ankita Murder Case: दुमका में अंकिता सिंह की हत्या के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने विवादित बयान दिया है। बसंत सोरेन ने इस मामले में ‘प्रेम प्रसंग’ खोज लिया। BJP ने एक ऑडियो जारी किया है और सीएम सोरेन के भाई बसंत सोरेन पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। ऑडियो में बसंत सोरेन अंकिता को ज़िंदा जलाने के मामले में बेहद विवादित बयान दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में बसंत सोरेन ने कहा कि अंकिता को ज़िंदा जलाने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दुमका से विधायक और हेमंत सोरेन के भाई बसंत ने कहा कि ये प्रेम प्रसंग में रिएक्शन का मामला है इसमें किसी समाज या पार्टी को दोष देना ठीक नहीं है।

दुमका के अंकिता सिंह हत्याकांड में मृतका अंकिता और आरोपी शाहरुख की सेल्फी वाली फोटो सामने आई है. कहा जा रहा है कि अंकिता की आरोपी से अच्छी दोस्ती थी.

अंकिता सिंह हत्याकांड में मंगलवार को नया मोड़ सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर मृतका अंकिता और आरोपी शाहरुख हुसैन की एक कार में बैठे और बांध के किनारे पिकनिक स्पॉट के पास पोज देती हुई तस्वीरों सामने आई हैं. फोटोज को देखकर लगता है कि अंकिता की पहले से आरोपी से अच्छी दोस्ती थी. हालांकि, मृतका के परिजनों का कहना है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. एडिट करके फोटो बनाई गई है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस रवि रंजन की बेंच ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को समन जारी कर केस की रिपोर्ट मांगी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं की छात्रा अंकिता के परिवार ने बताया कि शाहरुख लंबे समय से उसके पीछे पड़ा था. एक बार अंकिता के कमरे की खिड़की में तोड़फोड़ भी की थी, जिसको लेकर अंकिता के पिता ने आरोपी शाहरुख के भाई सलमान ने शिकायत भी की गई थी. हालांकि, मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया था.

अब उठ रही सीबीआई जांच की मांग

वहीं, सोशल मीडिया में अंकिता और शाहरुख की एक साथ फोटो सामने आते ही लोगों ने हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि सामने आई दोनों की तस्वीर से लगता है कि हत्याकांड में बहुत से रहस्य छुपे हैं. इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए. वहीं, कुछ ने अंकिता को जस्टिस दिलाने की भी मांग की है. हालांकि, टीवी9 इन फोटोज की पुष्टि नहीं करता है.

ब्लॉगर की हत्या से प्रेरित थे अंकिता के हत्यारे

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अंकिता हत्याकांड पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही ट्विट कर उन्होंने कहा है कि अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) और भारतीय उपमहाद्वीप टीम (AQIS) में अल-कायदा के लिए एक फ्रंट ग्रुप है. गैर मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाना और उन्हें इस्लाम में परिवर्तित करना उनके काम करने का ढंग है. अंकिता के हत्यारे शाहरुख और उनके दोस्त मोहम्मद नईम अंसारी उर्फ छोटू आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला से प्रेरित थे, जो ब्लॉगर नाजिमुद्दीन समद की हत्याओं के लिए भी जिम्मेदार था.

झारखंड के दुमका में 12वीं कक्षा की छात्रा को जिंदा जलाने के मामले की पूरी कहानी सामने आई। हत्यारोपी शाहरुख ने घटना से कुछ दिन पहले छात्रा के कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ दिया था।

पीड़िता के परिवार के अनुसार शाहरुख के भाई सलमान ने माफी मांगी थी और उनसे घटना की रिपोर्ट न करने को कहा था। शाहरुख ने 23 अगस्त को जब पीड़ित छात्रा सो रही थी तब उसके कमरे की खिड़की के बाहर से पेट्रोल डाला और आग लगा दी।

छात्रा को 90 प्रतिशत जलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिन बाद उसकी मौत हो गई। शाहरुख के भाई सलमान अपने मामा के साथ पीड़िता के घर उनकी ओर से माफी मांगने गया था।

उन्होंने अंकिता के परिवार से पुलिस को मामले की रिपोर्ट न करने के लिए कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि शाहरुख को शहर से बाहर भेज दिया जाएगा। उसके चाचा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हम शीशा तोड़ने के तुरंत बाद पुलिस को सूचना देते और कार्रवाई होती तो हमारी बेटी पर फिर से हमला करने की हिम्मत नहीं होती।

पीड़िता ने पुलिस को अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने करीब 10 दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन किया और उसे अपना दोस्त बनने के लिए उकसाया।

छात्रा ने बताया कि उसने सोमवार रात करीब 8 बजे फिर फोन किया और कहा कि अगर मैंने उससे बात नहीं की तो वह मुझे मार डालेगा। इसके बाद 23 अगस्त को जब मैं सो रही थी तो मुझे अपनी पीठ पर दर्द की अनुभूति हुई और मुझे कुछ जलने की गंध आ रही थी।

आंख खुली तो मैंने उसे भागते हुए देखा। मैं दर्द से कराहने लगा और अपने पिता के कमरे में चला गया। मेरे माता-पिता ने आग बुझाई और अस्पताल ले गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद धारा 144 लागू कर दी गई। हत्यारोपी शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद पेट्रोल मुहैया कराने वाला नईम उर्फ ​​छोटू खान को भी अरेस्ट किया गया है।

पूर्व CM ने साधा बसंत सोरेन पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बसंत सोरेन के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा है कि लड़की को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया गया और इन्हें इसमें प्रेम प्रसंग नज़र आ रहा है।

बाबूलाल मरांडी ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “हे भगवान! सोरेन परिवार के इन छोटे राजकुमार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई विधायक बसंत सोरेन को सद्बुद्धि दीजिए न। जिस अंकिता को घर में सोई हुए अवस्था में खिड़की से पेट्रोल छिड़क शाहरुख और छोटू खान ने जला कर मार दिया, उसमें इनको प्रेम प्रसंग का एंगल कहाँ से दिखाई दे गया?”

शाहरुख को DSP नूर मुस्तफा ने बचाने की कोशिश की?


वहीं, राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी बनाकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली है। हाईकोर्ट इस मामले में जरूर एक्टिव हुआ है और बड़े अफसरों को तलब किया है। शर्म की बात ये है कि प्रदेश की हर बेटी को बचाने की सबसे पहली जिम्मेदारी हेमंत सोरेन की है और वो फिलहाल विधायक बचाने में लगे हैं।

बीजेपी आरोप लगा रही है अंकिता की ये हत्या लव जिहाद और जमीन जिहाद का मुद्दा है और एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बीजेपी लगातार इस मामले में जांच अधिकारी DSP नूर मुस्तफा की भूमिका पर सवाल उठा रही है।

आपको बता दें कि आरोप है DSP नूर मुस्तफा ने अंकिता को बालिग बताकर केस को हल्का करने की कोशिश की थी। अब हाईस्कूल की मार्कशीट से ये साफ हो गया है कि वो नाबालिग थी। सबसे ज्यादा दुख की बात तो ये है अंकिता की जान बच सकती थी अगर उसे वक्त पर अस्पताल पहुंचा दिया गया होता। 12 घंटे दुमका के अस्पताल में जो कुछ अंकिता पर बीता उसने कैमरे पर बयां किया है।

कटघरे में DSP नूर मुस्तफा

  • आरोप नंबर 1 – नाबालिग अंकिता को बालिग बताया
  • आरोप नंबर 2 – 17 साल की अंकिता को 18 दिखा दिया
  • आरोप नंबर 3 – शाहरुख-नईम पर एक्शन में देरी
  • आरोप नंबर 4 – परिवार की शिकायत को नजरअंदाज किया

हत्यारे बेटियां जला रहे, सीएम कुर्सी बचा रहे?


सीएम हेमंत सोरेन को अंकिता हत्याकांड की कितनी चिंता है ये बात दो बयानों से समझ लीजिए। कल हेमंत सोरेन ने जलाकर मार डालने की वारदात को सामाजिक समस्या बता दिया। आज उनके भाई बसंत सोरेन इस जघन्य हत्याकांड को प्रेम प्रसंग बता रहे हैं। झारखंड सरकार के असंवेदनशील बयान आपको झकझोर कर रख देंगे लेकिन अंकिता जैसी बेटियां भले ही तड़प-तड़प कर अस्पताल के बेड पर दम तोड़ दें लेकिन कुर्सी बची रहनी चाहिए।

डरावना है प्रतिबंधित अंसार उल बांग्ला संगठन का उद्देश्य

यह संगठन मूलत: गैर इस्लामिक लड़कियों से शादी कर उनसे बच्चा पैदा करने व उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करने के उद्देश्य से काम करता है। सूत्रों के मुताबिक, नईम अक्सर अपने मोबाइल पर इस संगठन की गतिविधियों को देखता था और इससे प्रभावित था। माना जा रहा है कि वह अंकिता के साथ दोस्ती बढ़ाने में हर कदम पर शाहरुख का साथ दे रहा था।

अनुसंधान में नईम से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया है कि शाहरुख उसका जिगरी दोस्त था। उसने पुलिस के समक्ष यह भी बयान दिया है कि 22 अगस्त की शाम शाहरुख उससे मिला था। उस वक्त वह काफी गुस्से में था।

शाहरुख ने जब उससे यह कहा कि वह अंकिता को पेट्रोल छिड़क कर जला देगा तो उसने यह कहा कि अगर वह बात नहीं करती है तो उसकी यही सजा है। फिर उसी ने शाहरुख के लिए पेट्रोल खरीद कर लाया और दोनों मिलकर सुबह चार बजे घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस के पास यह भी साक्ष्य मिले हैं कि शाहरुख अंकिता को काफी पहले से जानता था और उसे अक्सर तंग किया करता था।

शेयर करने के लिए धन्यवाद्

You may also like...