कैसे आए थे अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारने वाले आरोपी? वीडियो के साथ खबर
Video Exclusive
Atiq Ahmad Death News: पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाएगी बाइक कहां से लाई गई. वहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी कि कैमरा कहां से लिया, फेक कैमरा है या कहीं से खरीदकर लाए.
Atiq Ahmad Killed: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की भारी पुलिस सुरक्षा और मीडियाकर्मियों के बीच हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद से सनसनी फैल गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अतीक और उसका भाई मीडियाकर्मी से बात कर रहे थे. इस दौरान हमलावारों ने उनपर गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक, हमलावर Up70-M7337-इस पल्सर मोटरसाइकिल से आए थे. क्या ये नंबर फर्जी तो नही इसकी भी जांच की जाएगी.
पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाएगी बाइक कहां से लाई गई. वहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी कि कैमरा कहां से लिया, फेक कैमरा है या कहीं से खरीदकर लाए. फोरेंसिक टीम के 5 अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वे हर सबूत जुटा रहे हैं. इस हत्या ने देशभर में सनसनी फैला दी है. दोनों की हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.
मीडियाकर्मी बनकर आए थे हमलावार
बता दें कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. वारदात रात के करीब 10 बजे की है जब पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ से लंबी पूछताछ की थी और इसके बाद दोनों को मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महज दो दिन पहले ही झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा असद मारा गया था.
प्रयागराज की सीमाओं को सील किया गया
इस हत्या के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, प्रयागराज की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. डीजीपी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य ज़िलों के कप्तानों से बात की और उन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को किसी भी उपद्रव से सख़्ती से निपटने का निर्देश दिया है.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम लोग घटना की जांच कर रहे हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गिरफ्तार लोगों से अभी पूछताछ की जानी है.’ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) करेली श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अतीक और अशरफ को रूटीन जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, तभी यह घटना हुई.
उन्होंने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि उन्होंने अन्य कोई ब्यौरा नहीं दिया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है. अंदेशा है कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने अपने गले में पहचान पत्र भी लटका रखे थे.
गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस (UP Police) के सामने शनिवार देर रात हत्या कर दी गई है. दोनों की हत्या गोली मारकर तीन बदमाशों द्वारा की गई है. इस हत्याकांड के बाद गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल से पकड़ लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को प्रयागराज के अस्पताल में ही रखा गया है. सूत्रों का दावा है कि ये गोली मारने वाले तीनों ही आरोपी पत्रकार के रुप में आए थे. हालांकि ये घटना कैसे हुई और तीनों गोली मारने वाले आरोपी अतीक अहमद के पास कैसे आ गए इसकी जांच चल रही है.
पूछताछ जारी
गोली मारने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद के साथ घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भी गोली लगी है. इस घटना के बाद अब विपक्ष की प्रतिक्रिया आने लगी है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.”
बता दें कि बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ अहमद भी आरोपी थे. इस क्रम में दोनों से लगातार पूछताछ जारी थी. बीते दिनों अदालत में पेशी के लिए उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था.