Weather Update Prayagraj : पछुआ हवाओं और साइक्लोन ने प्रयागराज में भी बढ़ाई ठंड
Prayagraj (Reliable Media )पछुआ हवाओं ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में साइक्लोन ने पूरा मौसम बदल दिया। सोमवार रात से ही तेज हवाएं चलने लगीं थीं, जो मंगलवार को भी जारी रहीं। हवा में ठंडापन भी रहा।
पछुआ हवाओं और साइक्लोन ने प्रयागराज में भी ठंड बढ़ा दी है। सोमवार रात से ही ठंडी हवाएं चलने की वजह से अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, रात में तापमान 18 डिग्री के आसपास बना रहा। अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम के आसार हैं। इसके बाद घने कोहरे के लिए तैयार रहना होगा।
पछुआ हवाओं ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में साइक्लोन ने पूरा मौसम बदल दिया। सोमवार रात से ही तेज हवाएं चलने लगीं थीं, जो मंगलवार को भी जारी रहीं। हवा में ठंडापन भी रहा। इसका नतीजा रहा कि अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री नीचे है। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सोमवार के करीब बराबर रहा।
अब साइक्लोन जमीन पर आ गया है
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. शैलेंद्र का कहना है कि साइक्लोन बहुत तेज तथा बड़े क्षेत्र को कवर किए हुए था। इसलिए यहां इसका जल्दी और अपेक्षाकृत ज्यादा असर दिखा। उनका कहना है कि अब साइक्लोन जमीन पर आ गया है। ऐसे में उसकी तीव्रता कम होगी। इसलिए इसका असर भी कम होने लगेगा। डॉ.शैलेंद्र का कहना है कि एक-दो दिनों तक इसका कुछ असर दिखेगा। हालांकि उनका कहना है कि पछुआ हवाओं की वजह से तापमान में कमी अब जारी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार भी अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद शुक्रवार से घना कोहरा गिरने के आसार हैं।
बढ़ी ठंड लेकिन अलाव का इंतजाम नहीं
ठंड ने दस्तक दे दी है लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक कहीं भी अलाव व्यवस्था नहीं की गई। इसके लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया शुरू है। ठंड को देखते हुए मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान पार्षदों ने नगर आयुक्त से अलाव जलाने की मांग भी की।